अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:16:00 PM
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) उन राष्ट्रों के बीच खेला जाता है जो कभी ब्रिटिश राजतन्त्र के अधीन थे वर्तमान में इस खेल में 53 देश और 71 टीम भाग लेते हैं इनमें से केबल 6 टीम ऐसी हैं जिन्होंने प्रत्येक कॉमनवेल्थ में भाग लिया है आइये जानते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-
Important information about Commonwealth Games
Important information about Commonwealth Games in hindi

कॉमनवेल्थ गेम्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी Important information about Commonwealth Games

  1. वर्ष 1928 में कनाडा के एक प्रमुख एथलीट बॉबी रॉबिन्सन को प्रथम कॉमनवेल्थ खेलों के अयोजन का भार सौंपा गया
  2. हर चार वर्ष के अन्तराल  में कॉमनवेल्थ खेलों का अयोजन किया जाता है
  3. कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन CGF (Commonwealth Games Federation) द्वारा कराया जाता है
  4. CGF(Commonwealth Games Federation) का मुख्यालय लंदन में है
  5. कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत क्वींस बेटल रिले से होती है जो‍कि बकिंघम पैलेस से शुरू होकर अयोजित स्थल पर समाप्त होती है
  6. सबसे पहले 1911 में सम्राट जॉज वी के राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में लंदन में Festival of the Empire का अयोजित किया गया था
  7. इसके बाद 1930 में इंग्लैड में British Empire Games के नाम से पहले कॉमनवेल्थ गेम्स का अयोजन किया गया था
  8. सन 1954 इसका नाम बदल कर British Empire and Commonwealth Games कर दिया गया था 
  9. 1930 के पहले राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ़ 11 देशों के 400 एथलीटों ने ही हिस्सा लिया था
  10. दूसरे विश्व युद्ध के बाद कई सालों तक ये खेल स्थगित रहे और 1950 से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर से दोबारा इनका आयोजन शुरू हुआ
About Commonwealth Games, The Commonwealth and the importance of the Games, things you NEED to know about the Commonwealth Games, information about commonwealth games in hindi


Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें