डेंगू एक उष्णकटिबंधीय संक्रामक रोग (infectious disease) बीमारी हैं जो एडीज इजिप्टी मच्छरों के काटने से होता है इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर के उभरे चकत्तों से खून रिसता हैं आइये जानते हैं इस बीमारी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें -
डेंगू के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -Important information about dengue
- इस बीमारी से लगभग प्रत्येक वर्ष 12,500 से 25 000 लोगो की मृत्यु हो जाती है
- डेंगू का प्रथम महामारी रूपेण हमला एक साथ एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका मे एक साथ 1780 के लगभग हुआ था
- इस रोग को 1778 मे पहचाना तथा नाम दिया गया था
- 1890 तक डेंगू मलेरिया के पश्चात मच्छरों द्वारा फैलने वाला दूसरा सबसे बडा रोग बन गया
- इस बीमारी की शुरुआत सबसे पहले चीन में हुए थी
- यह बीमारी 110 देशों में आम है प्रत्येक वर्ष 50 से 100 मिलियन लोग डेंगू बुखार से पीड़ित होते है
- आम भाषा में इस बीमारी को हड्डी तोड़ "बुखार" कहा जाता है
डेंगू बुखार के लक्षण -Symptoms of dengue fever
- ठंड के साथ अचानक तेज बुखार चढ़ना
- सिर, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना
- अत्यधिक कमजोरी लगना, भूख में बेहद कमी तथा जी मिचलाना
- मुँह का स्वाद खराब होना
- गले में हल्का सा दर्द होना
- रोगी बेहद दुःखी व बीमार महसूस करता है
- शरीर पर लाल ददोरे (रैश) का होना शरीर पर लाल-गुलाबी ददोरे निकल सकते हैं चेहरे, गर्दन तथा छाती पर विसरित दानों की तरह के ददोरे हो सकते हैं बाद में ये ददोरे और भी स्पष्ट हो जाते हैं
Dengue Fever Vaccine, Treatment & Symptoms, Dengue Fever Information, Myths and facts about dengue, information about dengue in hindi, information about dengue disease
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें