बैंक उस संस्था को कहते हैं जो जनता को धनराशि जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करती है पहला आधुनिक बैंक इटली के जेनोवा में 1406 में स्थापित किया गया था, इसका नाम बैंको दि सैन जिओर्जिओ (सेंट जॉर्ज बैंक) था भारत में बैंको का इतिहास बहुत पुराना है भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) का राष्ट्रीयकरण स्वतन्त्रता के बााद 1949 में किया गया अाइये जानते हैं भारत के बैंक और उनके प्रमुखाें के बारे में
Head of the nationalized banks - राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रमुख
- भारतीय स्टेट बैंक - अरूनधति भट्टाचार्य
- बैंक ऑफ़ इंडिया – एम ओ रेगो
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र – सीशील मुह्नोत
- सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया - राजीव ऋषि
- पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक – जतिन्दरबीर सिंह
- इण्डियन ओवरसीज बैंक – आर कोटेश्वरन
- इलाहाबाद बैंक – राकेश सेठ
- बैंक ऑफ़ बडोदा - पी एस जयकुमार
- ऑरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स – अनिमेष चौहान
- पंजाब नेशनल बैंक – ऊषा अनन्त सुब्रह्मण्यम
- युनाइटेड बैंक ऑफ़ इण्डिया – पी श्रीनिवास
- यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया – अरुण तिवारी
- सिंडिकेट बैंक - अरुण श्रीवास्तव
- इण्डियन बैंक – महेश कुमार जैन
- आईडीबीआई बैंक – किशोर करात
- केनरा बैंक – राकेश कुमार
- विजया बैंक – किशोर कुमार सांसी
- कॉर्पोरेशन बैंक – जी की गर्ग
- यूको बैंक – रवि किशन टक्कर
- आन्ध्रा बैंक – एस के कालरा
- देना बैंक – अश्विनी कुमार
Head of the private banks - निजी बैंकों के प्रमुख
- धनलक्ष्मी बैंक – जी श्रीराम
- जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक – मुश्ताक अहमद
- कोटक महिन्द्रा बैंक – उदय एस कोटक
- आईडीएफसी बैंक – राजीव बी लाल
- आईसीआईसीआई बैंक – चन्दा कोचर
- कैथोलिक सीरियन बैंक – आनन्द कृष्णमूर्ति
- नैनीताल बैंक – एसके गुप्ता
- एचडीएससी बैंक – श्यामला गोपीनाथ
- वन्धन बैंक – चंद्रशेखर घोष
- करुरवैश्व बैंक – के वेंकटरमण
- रत्नाकर बैंक लिमिटेड विश्ववीर आहुजा
- फेडरल बैंक – श्याम श्रीनिवासन
- एक्सिस बैंक – संजीव मिश्रा
- यस बैंक – राणा कपूर
- लक्ष्मी विलास बैंक – डीएलएन राव
- साउथ इण्डियन बैंक – वीजी मैथ्यू
- कर्नाटक बैंक – पी जयराम भट्ट
List of Important Office Holders, Bank CEO and MD's in India, Complete List of Indian Banks and their Heads, List of the Chairman/Managing Directors of Banks, List of Public Sector and Private Sector Banks Head,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें