अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:05:00 PM A+ A- Print Email
अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में टैक्स संबंधित प्रश्न (Tax Related Questions) पूछे जाते  हैं जिन्हें याद करना थोडा कठिन होता है आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बतायेंगे जिससे आपको भारत  के टैक्सों के बारे आसानी से याद हो जायेंगें आइये जानते हैं वह ट्रिेक क्या है

easy to remember about Taxs
easy to remember about Taxs in Hindi

क्या होता है कर(What is Tax)

किसी भी अर्थव्यवस्था में जनता द्वारा सरकार को दिया जाने वाला भुगतान (Payment) कर कहलाता है

क्या होता है प्रत्यक्ष कर (What is Direct Tax) 

प्रत्यक्ष कर वह कर है जिसे जिस व्यक्ति पर आरोपित (charged) किया जाता है उसे उसी से वसूला जाता है इस कर को किसी भी स्थिति में दूसरे पर आरोपित नहीं किया जा सकता है

क्या होता है अप्रत्यक्ष कर (What is Indirect Tax) 

 देश में तैयार किए गए वस्तुओं पर लगने वाला उत्पादन शुल्क, आयात या निर्यात किए जाने वाले वस्तुओं पर लगने वाले सीमा शुल्क आदि अप्रत्यक्ष कर हैं वह कर जिसे सीधे जनता से नहीं लिया जाता है


आइये जानते है टैक्स याद रखने की आसान ट्रिक


Direct Tax - प्रत्यक्ष कर

ट्रिक - We pro .co .in

We - Wealth Tax (धन कर)
Pro - Prorerty Tax (संपत्ति कर)
Co - Corporate Tax (कॉर्पोरेट कर)
In - Income Tex (आयकर)

अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) 

याद करने की ट्रिक - Excuse Me

Ex - Excise Tax (उत्पाद कर)
Cu - Custom tax (कस्टम टेक्स)
Se - Service tax  (सेवा कर)
M - Market tax /Vat (बाजार कर / वैट)
E - Entertainment tax (मनोरंजन कर)


Wealth Tax, Prorerty Tax, Corporate Tax, Income Tex, Excise Tax, Custom tax, Service tax, Market tax /Vat, Entertainment tax ,hindi gk tricks

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें