मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2016-2017 के लिए उत्तर प्रदेश का बजट पेश किया इस बार उत्तर प्रदेश कुल 3.46 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है यह बजट मौजूदा वित्तीय वर्ष 2015-2016 के 3.02 लाख करोड़ रुपए से 14.56 प्रतिशत अधिक है आइये जानते हैं इस बजट के कुछ बारे में महत्वपूर्ण जानकारी-
Uttar Pradesh Budget 2016 Key Facts/Highlights |
उत्तर प्रदेश बजट के बारे में महत्वपूर्ण् तथ्य- Uttar Pradesh Budget 2016 Key Facts/Highlights
- समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लिए 897 करोड़ रुपए
- राज्य आपदा राहत फंड के लिए 709 करोड़ रुपए
- सुगर मिलों को सड़कों से जोडऩे की योजना के लिए 120 करोड़ रुपए
- कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लिए 240 करोड़ रुपए
- किसान दिवस पुरस्कार की राशि 20 हजार की बजाए एक लाख रुपए की राशि
- लैपटॉप बांटने के लिए 100 करोड़ रुपए
- कन्या विद्या धन के लिए 300 करोड़ रुपए
- मिड डे मील के लिए 100 करोड़ रुपए
- इस बार के बजट में अशासकीय शिक्षकों के मानदेय की व्यवस्था
- किसानों को 93212 करोड़ का फसली कर्ज देगी सरकार
- अक्टूबर 2016 तक ग्रामीण इलाकों में 16 घंटे और शहरी इलाकों में 22 घंटे बिजली देने का लक्ष्य
- 2019-20 तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य
- रोजाना होने वाली सप्लाई को 11000 मेगावॉट से बढ़ाकर 21000 मेगावॉट करने का लक्ष्य
- नए डेयरी प्लांट लगाने के लिए 400 करोड़ रुपए
- 300 कामधेनु डेयरी यूनिट स्थापित करने के साथ ही 1500 मिनी कामधेनु और 2500 माइक्रो कामधेनु यूनिट लगाई जाएंगी
- ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी के लिए 500 करोड़ रुपए
- कन्नौज में 102 करोड़ की लागत से आलू बाजार बनेगा
- पीडब्लूडी के जरिए सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 14721 करोड़ रुपए
- सड़कों को रिपेयर करने के लिए 3205 करोड़ रुपए
- भारत-नेपाल बॉर्डर के पास सड़क बनाने के लिए 250 करोड़ रुपए
- स्वच्छ भारत मिशन के लिए 600 करोड़ रुपए
- एएमआरयूटी स्कीम के लिए 700 करोड़ रुपए
- आदर्श नगर योजना के लिए 200 करोड़ रुपए
- लखनऊ में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 814 करोड़ रुपए
- इंदिरा आवास योजना के लिए 31 अरब 62 करोड़ रुपए
- स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम को 11 करोड़ रुपए
- स्वच्छ शौचालयों के लिए 1,536 करोड़ रुपए
- पुलिस कर्मियों की मौत पर आश्रितों को 20 लाख मदद
- प्रदेश के 12 महानगरों में ट्रैफिक सिस्टम को ठीक करने के लिए 11 करोड़ रुपए
- समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना को 40 करोड़ रुपए
- बजट में 13, 842 करोड़ रुपए की नई योजनाएं शामिल
- गोल्ड जीतने पर 6 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने पर 4 और ब्रॉन्ज जीतने पर 2 करोड़ रुपए
- समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना में 6 लाख परिवारों को सुविधा देने के लिए 20 करोड़ रुपए
- वृद्धावस्था पेंशन के लिए 1550 करोड़ रुपए
- 60 साल से ज्यादा उम्र के हथकरघा बुनकरों के पेंशन योजना के लिए 33 करोड़ रुपए
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें