स्वतंत्रता के बाद 15 मार्च 1950 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नहरू ने योजना आयोग का गठन किया था जो सीधे भारत के प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है इसका मुख्य कार्य पांचवर्षीय योजनाएँ बनाना है भारत का प्रधानमंत्री योजना आयोग का अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं वित्तमंत्री और रक्षामंत्री पदेन सदस्य के रूप में भूमिका निभाते हैं इस आयोग की वैठक की अध्यक्षता देश का प्रधानमंत्री ही करता है

क्या है नीति आयोग

15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना आयोग को भंग कर इसके स्थान पर 1 जनवरी 2015 को निति आयोग का गठन किया है

work of the policy Commission - नीति आयोग का कार्य

  1. देश के संसाधनों का आकलन करना
  2. इन संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करना
  3. देश में उपलव्ध संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करना
  4. देश की प्राथमिकताओ का निर्धारण और योजनाओ की लिए संसाधनों का आवंटन करना
  5. आर्थिक विकास को बाधित करने वाले कारकों किम पहचान करते हुए उनका निस्तारण करना

Policy Commission Deputy - नीति आयोग के उपाध्यक्ष

  1. गुलजारी लाल नंदा
  2. टी कृष्णमाचारी
  3. सी सुब्रह्मण्यम
  4. पी एन हक्सर
  5. मनमोहन सिंह
  6. प्रणब मुखर्जी
  7. के सी पंत
  8. जसवंत सिंह
  9. मधु दंडवते
  10. मोहन धरिया
  11. आर के हेगड़े
  12. मोंटेक सिंह अहलूवालिया
  13. अरविन्द पनगढ़िया



Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें