अरुण ग्रह व्यास के आधार पर यह सौर मण्डल का तीसरा बड़ा और द्रव्यमान के आधार पर चौथा बड़ा ग्रह है द्रव्यमान अरुण ग्रह में यह पृथ्वी से 14.5 गुना अधिक भारी और अकार में पृथ्वी से 63 गुना अधिक बड़ा है आइये जानते हैं Important Information about planet Uranus - अरुण ग्रह के बारे में महत्वपूूर्ण जानकारी
अरुण ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण् जानकारी-Important Information about planet Uranus
- अरुण ग्रह का नाम आकाश के रोमन देवता के नाम पर रखा गया है
- अरुण सूर्य से सातवां दूरतम ग्रह है
- अरुण ग्रह की खोज 1781 में विलियम हरशेल ने की थी
- अरुण ग्रह की सूर्य से ओसत दूरी 286,90 ,39 ,000 किलोमीटर है
- अरुण ग्रह का ओसत व्यास 51,400 किलोमीटर तथा द्रव्यमान 8.6 है
- अरुण ग्रह के 27 उपग्रह है इसके प्रमुख उपग्रह टिटेनिया, ओबेरोन ,अम्ब्रेइल,एरियल ,मिरांडा ,ये सभी है
- अरुण ग्रह अपने अक्ष के सापेक्ष में पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है
- अरुण ग्रह पर सुर्योदोय पश्चिम दिशा में तथा सूर्यास्त पूरब में होता है
- अरुण ग्रह पर दिन लगभग 11 घन्टे का होता है
- अरुण ग्रह के चारो ओर वलय पाए जाते है इन वलयो में अल्फा बीटा ,गामा व एप्सीलान प्रमुख वलय है
Uranus Facts - Interesting Facts about Planet Uranus, Ten Interesting Facts About Uranus, Educational facts and history of the planet Uranus, planet uranus facts for kids
beautiful information about planet and useful for students .
ReplyDelete