मंगल, पृथ्वी ग्रह (planet Earth) के व्यास का लगभग आधा है यह पृथ्वी से कम घना है, इसके पास पृथ्वी का 15 % आयतन और 11 % द्रव्यमान है सौर मंडल में सबसे लंबा पहाड़ मंगल ग्रह पर ही है इस पहाड़ को ओलंपस मॉन्स (Olympus Mons) कहा जाता है इसकी ऊंचाई 27 किलोमीटर है, जो कि माउंट एवरेस्ट से तीन गुना ऊंचा है आइये जानते हैं इस ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -
15 Important information about planet Mars in Hindi - मंगल ग्रह के बारे में 15 महत्वपूर्ण जानकारी
- मंगल सूर्य ग्रह (Sun Planet) का चौथा निकटतम ग्रह है
- लाल रंग का दिख्ाने की वजह से इसे "लाल ग्रह" के नाम से भी जाना जाता है
- पृथ्वी की तरह, मंगल भी एक स्थलीय धरातल वाला ग्रह है
- मंगल ग्रह के वायुमंडल में मुख्यत कार्बन डाइ आक्साइड,नाइट्राजन व् आक्रिय गैस पायी जाती है
- मंगल ग्रह की मिटटी मै लोह आक्साइड पाया जाता है जिससे इसका रंग लाल देखता है अत॰इसे, लाल ग्रह, कहते है
- मंगल ग्रह (planet Mars) पर भी पृथ्वी की भाति ॠतुऐ होती है
- मंगल ग्रह सौरमंडल का 7 वा बड़ा ग्रह है
- शुक्र ग्रह (Vesper planet) के बाद पृथ्वी का निकटतम ग्रह मंगल है
- मंगल ग्रह को सूर्य की परिकर्मा करने में 687 दिन लगते हैंं
- मंगल ग्रह को अपने अक्ष पर घुमने में 25 घन्टे लगते है
- सूर्य से दूर होने की वजह से मंगल ग्रह पर मौसम की लंबाई पृथ्वी से दोगुनी होती है
- यहां का एक साल पृथ्वी के दो साला के बराबर होता है
- सूर्य मंगल ग्रह से पृथ्वी की अपेक्षा आधा दिखता है
- पहली मंगल उडान 1965 में मेरिनर 4 के द्वारा की गयी थी
- मंगल के दो चन्द्रमा, फो़बोस और डिमोज़ हैं, जो छोटे और अनियमित आकार के हैं
Important information about planet Mars, 15 interesting facts you need to know about planet Mars, Fun Mars Facts for Kids,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें