भारत के तत्कालीन रेल मंञी सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने 25 फरवरी 2016 को भारत का रेल बजट प्रस्तुत किया इस बार का रेल बजट 4923 करोड रूपये का है यह बजट पिछले साल के रेल बजट से 13% अधिक है आइये जानते हैं क्या है इस नये रेल बजट में -
रेल बजट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -Important information about Rail budget 2016
- इस रेल (Train) बजट (Budget) में किराए में कोई बढोत्तरी नहीं की गयी है
- बच्चों (Children) के लिये ट्रेन में भोजन , गर्म दूध , व पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी
- महिलाओं (Women) के लिये हेल्पलाइन 182 पूरे देश में 24 धंटे चलेगी
- महिलाओं (Women)यात्रियों (Passengers) के लिये निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) का इस्तेमाल किया जायेगा
- हर श्रेणी के कोच (Coach) में महिलाओं (Women) को 33 फीसदी आरक्षण (reservation) मिलेगा
- ट्रेन (Train) के हर कोच (Coach)में जीपीएस सिस्टम (GPS systems) लगेंगे
- रेलवे के आरक्षण(reservation)कोटे में महिलाओं (Women)को 33 प्रतिशत आरक्षण(reservation)दिया जाएगा
- भारत (India) के पहले रेलवे (railway) आटो केंद्र का चेन्नई (Chennai) में जल्द ही उद्घाटन (Inaugaration) किया जाएगा
- अजमेर (Ajmer), अमृतसर (Amritsar), गया (Gaya), मथुरा (Mathura), नांदेड (Nanded), नासिक (Nashik), पुरी (Puri), तिरुपति (Tirupati), वाराणसी (Varanasi), नागपत्तनम (Nagapattinam) और अन्य पर्यटन स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
- ट्रेन (Train)में सफर के दौरान यात्रियों (Passengers) के बीमा (Insurance) की सुविधा (Facility) होगी
- ट्रेनों में दिव्यांगों (handicapped) के लिए अलग से टॉयलेट (Toilet) बनाए जाएंगे
- दिल्ली (Delhi) में 21 नए स्टेशन (station) बनाए जाएंगे
- कुछ ट्रेनों में मनोरंजन (entertainment) के लिए एफएम की सुविधा दी जाएगी
- रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी
- अगले साल 2,800 किलोमीटर नए ट्रैक का परिचालन शुरू करेंगे
- 400 स्टेशनों (Stations) का सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिकीकरण (Modernization) किया जाएगा
- जनरल बोगी में मोबाइल चार्जिंग (Mobile Charging) की सुविधा दी जायेगी
- जनरल बोगी में भी पैसे देकर खरीद सकेंगे बिस्तर
- दिव्यांगों (handicapped)और वृद्धों (aged) के लिए सारथी सेवा (Charioteer service) शुरू होगी
- वृद्धों (aged) यात्रियों (Passengers) के लिए पहले से ही व्हीलचेयर बुक कराये जा सकेंगें
- पैसेंजर ट्रेनों (Passenger trains) की स्पीड (Speed) 80 किलोमीटर प्रति धंटा होगी
- वित्त वर्ष 2016-17 में रेलवे पूरी तरह से कागज मुक्त अनुबंध व्यवस्था (Paper-free contract system) को अपना लेगा
- पत्रकारों (Journalists) के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग (E-booking) पेश की गई
- कुछ चुनिंदा स्टेशनों(Stations)पर पायलट (Pilot) आधार पर बार कोड वाले टिकट की शुरुआत होगी
- 'क्लीन माई कोच' सेवा ("Clean My Coach 'service) के जरिये यात्री सफर के दौरान ही सिर्फ एक एसएमएस भेजकर डिब्बे की सफाई करवा सकेंगे
- सभी स्टेशनों (Stations) पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था होगी
- रेल विभाग ने 2016-17 में 1.21 करोड़ रुपये के योजना व्यय का प्रस्ताव किया है। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में योजना गत व्यय में 20 फीसदी वृद्धि है
- कुलियों अब सहायक कहा जायेगा और उन्हेें नई वर्दी भी दी जायेगी
- चार महीने पहले रेलवे टिकट (Railway tickets) आरक्षण करवाया जा सकेगा
यह भी पढें - ट्रेनों के बारे में 7 रोचक जानकारी
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें