mohit gaur 1:02:00 PM
आपने इबोला वायरस (vírus Ebola ) के बारे में सुना ही होगा क्या आपको पता है कि ये इबोला नामक वायरस कैसे फैलता  है  आइये जानते है इस वायरस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे -

 इबोला वायरस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Ebola virus in hindi

  1. वैज्ञानिकों ( cientistas) के अनुसार आज से 38 साल पहले कांगो (Congo) के एक छोटे से गाँव में ये बीमारी सामने आयी थी
  2. इस वायरस (vírus) की चपेट में आकर अब तक 4900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है
  3. यह इबोला (Ebola) नामक वायरस पश्चिमी अफ्रीका में पैदा हुआ है 
  4. इस बीमारी में मरीज के आँख कान नाक और मुह से रक्त निकलता है
  5. बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए मरीज को 21 दिन तक अलग रखा जाता है
  6. अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है
  7. इबोला संक्रमित मरीजों में 5 में से 4 की मौत हो जाती है  
  8. वर्ष 1967 में इसका नाम इबोला नदी के नाम पर रख दिया गया
  9. वैज्ञानिकों के अनुसार इस बीमारी से संक्रमित लोग जंगली जानवरों का मॉस खाते है और यह बीमारी चमगादड़ों के मॉस से फैलती है

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें