भगत सिंह (Bhagat Singh) ने देश की आज़ादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया, वह आज के युवकों के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श है आइये जानते हैं भगत सिंह के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-
information about bhagat singh in hind |
Biography of Bhagat Singh in Hindi - भगत सिंह का जीवन परिचय
- भगतसिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब (Punjab) के ज़िला लायलपुर में बंगा गाँव (पाकिस्तान) में हुआ था
- भगतसिंह का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था
- भगत सिंह ने अपने काॅलेज के दिनो में ‘National Youth Organisation‘ की स्थापना की थी
- भगत सिंह ने राजगुरु के साथ मिलकर 17 दिसम्बर 1928 को लाहौर में सहायक पुलिस अधीक्षक रहे अंग्रेज़ अधिकारी जे० पी० सांडर्स को मारा था
- जब जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ उस समय भगत सिंह करीब 12 वर्ष के थे
- जेल में भगत सिंह ने करीब 2 साल तक रहे थे
- जेल में भगत सिंह व उनके साथियों ने 64 दिनों तक भूख हडताल की थी
- उनके एक साथी "यतीन्द्रनाथ दास" ने तो भूख हड़ताल में अपने प्राण ही त्याग दिये थे
- 23 मार्च 1931 को शाम में करीब 7 बजकर 33 मिनट पर भगत सिंह तथा इनके दो साथियों सुखदेव व राजगुरु को फाँसी दे दी गई
- फाँसी पर जाने से पहले वे लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे
- जब उनसे उनकी आखरी इच्छा पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे और उन्हें वह पूरी करने का समय दिया जाए
- ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा भग़त सिंह ने दिया था
- भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश जी.सी. हिल्टन था
- भगत सिंह के जीवन पर सन 1965 में "शहीद भगत सिंह" एक फिल्म बनाई गई थी जिसकी कहानी भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त ने लिखी थी इस फिल्म में मनोज कुमार ने भगत सिंह का किरदार निभाया था
यह भी देखें - महात्मा गांधी के बारे में 10 रोचक बातें
Biography of Bhagat Singh in Hindi, Shaheed-e-Azam Bhagat Singh, Shaheed Bhagat Singh Biography, History and Facts, Essay on Bhagat Singh, Bhagat Singh's Martyrdom Day
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें