[Knowledge quiz in hindi series 12] प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 12 अभिमन्यु भारद्वाज 3:40:00 PM बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए - 1. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य कोन सा है उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात 2. येन कहाँ की मुद्रा है जापान चीन भूटान नेपाल 3.ताज एक्सप्रेस-वे किन शहरों को जोड़ता है आगरा - लखनऊ आगरा - ग्वालियर आगरा - ग्रेटर नोएडा आगरा - मेरठ 4. भारत की वित्तीय राजधानी कौन-सी है दिल्ली मुम्बई लखनऊ चण्डीगढ़ 5. भारत का पहला बैंक कोन सा था भारतीय स्टेट बैंक कलकत्ता प्रेसिडेन्सी बैंक ट्रेडर्स बैंक पंजाब नेशनल बैंक 6. विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति कोन सी है दूसरा पहला चौथा इनमें से कोई नहीं 7.भारत में पहली बार रेल सेवा की शुरुआत किस शहर में की गयी थी दिल्ली में कलकत्ता में मुम्बई में मद्रास में 8.फीफा विश्व कप 2104 कहाँ आयोजित किया गया था ब्राजील रूस इग्लेण्ड अमेरिका 9. सबसे ज्यादा गेहूँ औए चावल किस देश में पैदा होते हैं भारत में पाकिस्तान में अमेरिका में चीन में 10. विश्व का सर्वाधिक पन बिजली क्षमता बाला देश है चीन अमेरिका जापान रूस आपने कुल अंक प्राप्त किये= उत्तरमाला से अपने उत्तरों का मिलान कीजिये general-knowledge-Quiz , Quiz-in-Hindi
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें