general-knowledge-Quiz , Quiz-in-Hindi [Knowledge quiz in hindi series 16] प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 16 अभिमन्यु भारद्वाज 11:12:00 AM A+ A- Print Email बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए - 1. जापान की संसद को क्या कहते हैं डायट डायल युआन शोर 2. भारत सरकार ने पहली रास्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी 1952 1940 1942 1999 3. जवाहर रोजगार योजना कब शुरू हुई थी 1985 में 1987 में 1989 में 1991 में 4. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है नई दिल्ली हैदराबाद मुम्बई अहमदाबाद 5. अखिल भारतीय महिला सम्मलेन की स्थापना कब हुई थी 1924 1925 1926 1927 6. मैकल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है उत्तर प्रदेश राजस्थान बिहार छत्तीसगढ़ 7. भारत का पहला लौहा इस्पात उधोग कहाँ स्थित है भाद्रावती भिलाई जमशेद पुर बर्नपुर 8. भारतीय प्राणी सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ है मुम्बई दिल्ली कोलकाता चेन्नई 9. भारतीय दंड सहिंता कब लागू हुई थी 1858 में 1860 में 1859 में 1862 में 10. निम्नलिखित में सबसे ठंडा कोनहै मंगल पृथ्वी वुध प्लोटो आपने कुल अंक प्राप्त किये= उत्तरमाला से अपने उत्तरों का मिलान कीजिये
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें