mohit gaur 3:11:00 PM
यूॅ तो सबको एरोप्लेन में घूमना अच्छा लगता है पर क्या आपको पता है कि दुनियॉ में ऐसे भी एयरपोर्ट रनवे हैं जहॉ अगर जरा भी चूक हुई तो जान भी जा सकती है आइये जानते है कौन से और कहॉ है ऐसे एयरपोर्ट रनवे -

world's 10 most dangerous airport runway

world's 10 most dangerous airport runway in Hindi - दुनिया के 10 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट रनवे

1. तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट (Tenzing-Hillary airport)

स्थान -पूर्वी नेपाल के सागरमाथा जोन में

समुद्र तल से ऊंचाई - 9,334 फीट

रनवे की लंबाई - 1729 फीट


इस ऐयरर्पोट को हिस्ट्री चैनल ने मोस्ट एक्स्ट्रीम एयरपोर्ट में शामिल किया है 2008 में इसका नाम एडमंड हिलेरी और शेरपा तेनजिंग नोर्गे के नाम पर तेंनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट रख दिया गया यह एयरपोर्ट इसलिए भी पॉपुलर है क्योंकि माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए लुक्ला में बेस कैंप बना है यहां तेज हवाएं और एक्स्ट्रीम वेदर होता है जहां रनवे खत्म होता है वहीं से गहरी घाटी शुरू हो जाती है यहां सिर्फ छोटे हेलिकॉप्टर ही उतरते और उड़ान भरते हैं

2. कौर्शेवेल एयरपोर्ट (Kaurshevel Airport)

स्थान -फ्रांस (France)

समुद्र तल से ऊंचाई - 6,588 फीट

रनवे की लंबाई - 1762 फीट


ऊंची और बर्फ से ढंकी पहाड़ियों के बीच बने इस एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग बेहद खतरनाक होती है यहां छोटे विमान ही उतरते और उड़ान भरते हैं कई बार यहां फॉग और बादलों के बीच लैंडिंग कराना बेहद खतरनाक होता है

3. जिब्राल्टर एयरपोर्ट (Gibraltar Airport)

स्थान -जिब्राल्टर द्वीप (Gibraltar Island)

समुद्र तल से ऊंचाई - 15 फीट

रनवे की लंबाई - 5,511 फीट


यह दुनिया का इकलौता एयरपोर्ट है, जिसके रनवे के बीच से सड़क गुजरती है समतल जगह की कमी के कारण एयरपोर्ट का रनवे और सड़क एक हैं हर बार जब प्लेन सड़क से लैंड और टेकऑफ करता है तो ट्रैफिक रोकने के लिए बैरियर लगा दिए जाते हैं हिस्ट्री के ‘मोस्ट एक्स्ट्रीम एयरपोर्ट्स’ में इसे दुनिया का पांचवां सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है


4. मदीरा एयरपोर्ट

स्थान -मदीरा आइलैंड (Madeira Island)

समुद्र तल से ऊंचाई - 190 फीट

रनवे की लंबाई - 9,124 फीट


यह एयरपोर्ट छोटे रनवे के साथ ही समुद्र और पहाड़ों से घिरा हुआ है यहां प्रशांत महासागर के ऊपर तेज हवाओं के बीच प्लेन उड़ाना बेहद मुश्किल है यहां केवल अनुभवी पायलट ही विमान की लैंडिंग करा सकते हैं हिस्ट्री के ‘मोस्ट एक्स्ट्रीम एयरपोर्ट्स’ में इसे 9वां सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना गया है

5. टोन्कोंटिन एयरपोर्ट (Toncontin Airport)

स्थान - होंडुरास के तेगुसिगाल्पा में

समुद्रतल से ऊंचाई - 3,297 फीट

रनवे की लंबाई - 7,096 फीट


हिस्ट्री के ‘मोस्ट एक्स्ट्रीम एयरपोर्ट’ में इसे दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना गया है यह एक्सीडेंट के लिए भी जाना जाता है यहां 2008 में हुई विमान दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी इसका रनवे चारों ओर खतरनाक पहाड़ियों से घिरा हुआ है

6. गुस्ताफ-3 एयरपोर्ट (Gustaf -3 Airport)

स्थान - कैरेबियन आइलैंड (Caribbean Island)

समुद्र तल से ऊंचाई - 48 फीट

रनवे की लंबाई - 2133 फीट


यहां स्माल रीजनल कमर्शियल एयरक्रॉफ्ट और चार्टर्र विमान ही उतरते हैं यहां हल्के ढलान वाली संकरी एयरस्ट्रिप है, जो सीधे समुद्र बीच से लगी है कई बार प्लेन सनबाथ ले रहे लोगों के कुछ ऊपर से ही उड़ान भरते हैं। हिस्ट्री चैनल के प्रोग्राम ‘मोस्ट एक्स्ट्रीम एयरपोर्ट्स’ में भी इसे दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक एयरपोर्ट बताया गया है

7.जुआनको ई. यराउस्किन एयरपोर्ट (Juanko e. Yrauskin Airport)

स्थान -डच कैरेबियन आइलैंड साबा (Saba Dutch Caribbean Island)

समुद्र तल से ऊंचाई - 60 फीट

रनवे की लंबाई - 1300 फीट


यह दुनिया का सबसे छोटा कमर्शियल रनवे है लेकिन यह बेहद खतरनाक भी है दरअसल यह रनवे महज 396 मीटर (1300 फीट) लंबा है और इसके एक तरफ ऊंची पहाड़ी है जबकि दूसरी ओर गहरा समुद्र इस रनवे पर जेट एयरक्रॉफ्ट जैसे बड़े विमान नहीं उतर सकते, क्योंकि इसका रनवे काफी छोटा है एक छोटी सी गलती भी यहां जानलेवा साबित हो सकती है

8. बार्रा एयरपोर्ट (Barra Airport)

स्थान -स्कॉटलैंड (Scotland)

समुद्र तल से ऊंचाई - 5 फीट

रनवे की लंबाई - 2776 फीट


यह दुनिया का एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट है, जहां विमानों को उड़ाने के लिए रनवे की जगह बीच का इस्तेमाल किया जाता है। इस एयरपोर्ट को हाइलैंड एंड आइलैंड्स एयरपोर्ट्स लिमिटेड ऑपरेट करता है इसकी शुरुआत 1936 में हुई। यहां ट्रैंगल (त्रिभुज) के आकार में तीन रनवे हैं, जिन पर वुडन पोल से मार्क किया गया है। कई बार समुद्र में हाई टाइड के दौरान यहां का रनवे पानी में डूब जाता है

9.कमादो बामदा एयरपोर्ट (Commando Banda Airport)

स्थान -तिब्बत (Tibet)

समुद्र तल से ऊंचाई - 14219 फीट

रनवे की लंबाई - 18045 फीट


दाओचेंग याडिंग एयरपोर्ट बनने से पहले यह दुनिया का सबसे ऊंचा एयरपोर्ट था कमाडो से ढाई घंटे के पहाड़ी रास्ते के सफर के बाद यहां पहुंचा जा सकता है अधिक ऊंचाई के कारण हवा का दबाव कम होने की वजह से यहां लैंडिंग से पहले ही यात्रियों को चेतावनी दे दी जाती है कम एयरप्रेशर के कारण यहां विमान से उतरते वक्त अक्सर लोगों को चक्कर आने की शिकायतें आती हैं

10. आइस रनवे (Ice Runway)

स्थान -अमेरिका

समुद्र तल से ऊंचाई : 1 फीट

रनवे की लंबाई : 10,000 फीट (बर्फ में)


अमेरिका के अंटार्कटिक प्रोग्राम के लिए यह एयरपोर्ट मैकमर्डो स्टेशन पर बना है इस इलाके में दो और रनवे हैं। एक्स्ट्रीम वेदर कंडीशन के कारण यह विमान उतारना बेहद खतरनाक होता है यहां केवल रिसर्च स्टेशन में काम करने वाले लोगों को लाने ले जाने व उन तक जरूरी चीजें पहुंचाने के लिए ही विमान उतरते हैं

world's deadliest airports, top 10 worst airport runways, 10 most extreme airports, 10 of the Most Dangerous Airports in the World,

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें