भारत का सडक तंन्ञ विश्व का दूसरा सबसे बडा तंन्ञ है इसकी लंबाई लगभग 48 लाख किमी से भी अधिक है स्वर्णिम चतुर्भुज (GQ) 4 प्रमुख शहरों, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को जोड़ता है पहली बार सड़क मार्गों को विकसित करने का गंभीर प्रयास अंग्रेजों के काल में नागपुर (Nagpur) योजना के द्वारा किया गया था आइये जानते हैं भारत के सडक तंन्ञ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -
भारत के सडकाें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about the streets of India
ऐक्सप्रेस-वे - Expressway
- ये कण्ट्रोल्ड एसेस हाईवे होते है क्योंकि इनमें वाहनों का प्रवेश और बाहर निकलता दोंनों को नियन्ञित किया जाता है
- ऐक्सप्रेस वे भारत के सडक तंन्ञ का सर्वोच्च श्रेणी की सडकें हैं ये 6 व 8 लेन की सडकें हाेती हैं
- भारत में एक्सप्रेस वे की लंबाई लगभग 1100 किमी होती है
- भारत का सबसे बडा एक्सप्रेस वे ताज ऐक्सप्रेस वे है जिसे यमुना एक्सप्रेस वे है जिसकी लंबाई 165 किमी है
- भारत का सबसे छोटा एक्सप्रेस-वे कोना एक्सप्रेस-वे है जिसकी लंबाई 8 किमी है
- भारत का सबसे बडा एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन है जो पठानकोट से अजमेर के बीच बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई 600 किमी होगी
राष्ट्रीय राजमार्ग - National Highway
- भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 76818 है इन सडको के निर्माण और रख-रखाव की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होती है
- विश्व का सबसे बडा लम्बा सडक पुल महात्मा गॉंधी सेतु NH-19 पर स्थ्ति है
- भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 है जिसकी लंबाई 2369 किमी है
- भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH- 47A है जिसकी लंबाई 6 किमी है
- यह राजमार्ग एरनाकुलम को कोच्चि बंदरगाह से जोड़ता है
भारत की प्रमुख सडक सुरंगें - India's road tunnels
रोहतांग सुरंग (Rohtang Tunnel) - यह सुरंग लेह-मनाली राजमार्ग पर हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी में रोहतांग दर्रे से नीचे बनाई जा रही है 8.8 किमी लंबाई के साथ यह भारत की दूसरी सर्वाधिक लम्बी सुरंग होगी यह सुरंग मनाली और केलांग की दूरी केा लगभग 60 किमी कम कर देगी
पटनीटॉप सुरंग (Patnitop tunnel) - यह सुरंग शिवालिक श्रेणी में स्थ्ति है यह सुरंग जम्मू और श्री नगर के बीच की दूरी को 288 किमी से घटाकर 238 किमी कर देगी बर्ष 2016 में निर्मित होने के बाद यह भारत की सबसे लम्बी सडक सुरंग होगी
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें