अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:29:00 PM
ब्लैक आउट (Black out) से तो परिचित ही होगें जिसमें पूरे शहर या पूरे राज्य या पूरे देश की बिजली किसी कारण चली जाती है या तो बंद कर दी जाती है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ब्लैक आउट (Black out) के बारे जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं  (Consumers) और आम पब्लिक द्वारा जानबूझ कर बिजली बंद की जाती है जिससे उसे बचाया जा सके ऐसे ही एक ब्लैक आउट है अ‍र्थ आवर -


क्या है अर्थ आवर - What is Earth Hour

अर्थ आवर WWF (World Wide Fund) का एक अभियान है जिसका मकसद लोगों को बिजली के महत्व के प्रति और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है इसका मुख्यालय सिंगापुर (Singapore) में है 2007 में इसे तब पहचान मिली जब इसने सिडनी  (Sydney) में पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए एक घंटे लाइटें बंद कराई थी इसके बाद तो करीब 162 देशों तक लाइटें बंद करने का ये अभियान फैलता चला गया इस आन्दोलन के अंतर्गत विश्वभर के ऊर्जा मामलों पर चिंतित व्यक्ति हर वर्ष 28/ मार्च को स्थानीय समय के अनुसार शाम साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक घर, मोहल्ले, दफ़तरों और अन्य स्थानों पर विद्युत का प्रयोग बन्द करके केवल मोमबत्ती का प्रयोग करते हैं
2016 में 19 मार्च रात 8.30 से 9.30 बजे तक पुरी दुनिया में लोग बिजली बंद रखेंगे और जनता को जागरुक किया 

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें