simple trick to solve the question of average In Hindi (Part - 1) - औसत के सवाल हल करने की आसान ट्रिक (भाग - 1)
जैसे - कक्षा 5 में छाञों को क्रमश: 140, 220, 310, 240, और 430 अंक प्राप्त हुए उनका औसत अंक निकालें
औसम अंक =
लगातार n तक की प्राकृत संख्याओं का औसत =
लगातार n तक की प्राकृत सम संख्याओं का औसत =
लगातार n तक की प्राकृत बिषम संख्याओं का औसत =
लगातार n तक की प्राकृम संख्याओं के वर्गों का औसत =
यदि n संख्याओं का औसत x है तथा उसमें से कोई संख्या हटाने/जोडने पर औसत y हो जाता है तो हटाई/जाेडी गई संख्या क्या है
Examples 1.
6 व्यक्ति वाले किसी परिवार की औसत आयु 22 वर्ष है यदि सबसे छोटे सदस्य की आयु 7 वर्ष हो तो इस सदस्य के जन्म के समय परिवार की औसत आयु क्या थी
Examples 2.
एक रेलगाडी A से B की याञा 20 किलो मीटर प्रति धंटे की चाल से एवं B से A तक की याञा 30 किलो मीटर प्रति धंटे की चाल से तय करती है तो रेलगाडी की औसत चाल वताओ
Examples 3.
कोई व्यक्ति अपने कुल याञा को तीन समान हिस्सों में विभाजित कर उन्हें क्रमश 40, 30 और 15 किलो मीटर प्रतिधंटा की चाल से तय करता है तो याञा के दौरान उसकी औसत चाल क्या होगी
Examples 4.
5 लडकीयों का औसत वजन 50 किलोग्राम है यदि उनके समूह में एक लडका घुस आता है तो औसत वजन 5 किलो ग्राम बढ जाता है लडके वजन बताये
MATHS TRICKS FOR AVERAGES, Tricks and Rules of Average in Details, Average Formula Aptitude problems Q&A Tricks Shortcuts, Important Formulas and Shortcuts of Average, Average Methods shortcut tricks, average short trick in hindi,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें