राजस्थान (Rajasthan) भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है। इसके पश्चिम में पाकिस्तान (Pakistan), दक्षिण-पश्चिम में गुजरात (Gujarat), दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) है आइये जानते हैं राजस्थान के बारे में अधिक जानकारी -
राजस्थान एक नजर मेें -Brief Information of Rajasthan in Hindi
- राजस्थान की स्थापना 1 नबम्वर 1956 को हुई थी
- राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) है
- राजस्थान का क्षेञफल 342239 किमी है
- राजस्थान की राजकीय भाषा हिंदी और राजस्थानी है
- राजस्थान में जिलों की संख्या 33 है
- राजस्थान की राजकीय पशु चिंकारा है
- राजस्थान की राजकीय पक्षी इंडियन बस्टर्ड है
- राजस्थान की राजकीय फूल रोहिरा है
- राजस्थान की राजकीय पेड खेजरी है
- राजस्थान के सबसे बडे शहर अजमेर, अलवर, भरतपुर, जयपुर हैं
- राजस्थान की प्रमुख गेहूं, बाजरा, जवार, मक्का, जौ, चावल, दालें, सरसाें, मूंगफली, तिल, अलसी, कपास, आदि हैं
- राजस्थान की प्रमुख नदियां व्यास, चंबल, बनास, और लुनी हैं
- राजस्थान में सडकों की कुुल की लंबाई 186806 किमी हैं
- राजस्थान देश का सबसे बडा तीसरा नमक उत्पादक क्षेञ है
- जनसंख्या की नजर से राजस्थान भारत का 8 वां राज्य है
- राजस्थान में लोकसभा की 25 और राज्यसभा 10 सीटें हैं
- राजस्थान मुख्यत: एक कृषि व पशुपालन प्रधान राज्य है और अनाज व सब्जियों का निर्यात करता है
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें