अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:33:00 PM
भारतीय सड़क नेटवर्क 42 लाख किलोमीटर से अधिक की लम्बाई के साथ दूसरा प्रमुख नेटवर्क है। इसमें 70, 934 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग, 1,54,522 किलोमीटर लम्बे राजकीय राजमार्ग 25, 77, 396 किलोमीटर लम्बाई वाली प्रमुख ज़िला सड़कें और अन्य ज़िला सड़कें तथा 14, 33, 577 किलोमीटर लम्बी ग्रामीण सड़कें शामिल हैं आइये जानते है Interesting facts about India Road Network in hindi -  भारत के सडक नेटर्वक के बारे में रोचक तथ्य -

भारत सड़क नेटवर्क के बारे में रोचक तथ्य

Interesting facts about India Road Network in hindi - भारत सड़क नेटवर्क के बारे में रोचक तथ्य

सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग -longest national highway

राष्ट्रीय राजमार्ग 7 भारत (India) का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है जिसकी लंबाई 2369 किमी है यह वाराणसी से कन्या कुमारी को जोडता है

सबसे बड़ा शहरी फ्लाईओवर -Largest Urban Flyover


बैंगलोर (Bangalore) का हेब्बल फ्लाईओवर (Hebbal flyover) 5.23 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ देश का सबसे लंबा फ्लाईओवर है हेब्बल फ्लाईओवर भारत के सिविल इंजीनियरिंग के आश्चर्य में से एक है

सबसे लंबी सड़क सुरंग - longest road tunnel

चेनानी-नासरी सुरंग (Chenani-Nazarene tunnel) को जोड़ने के लिए देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग जम्मू-कश्मीर में है चेनानी-नशरी सुरंग की लंबाई 1,062 मीटर (3,487 फुट)औसत ऊंचाई पर 9.2 किमी की है

सबसे बड़ा ओवर ब्रिज -Largest Over Bridge

कानपुर ओवरब्रिज (Kanpur overbridge) एशिया में सबसे बड़ा ओवर ब्रिज से एक है यह राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर है इस ओवर ब्रिज में 23 किमी लंबा और इसमें 8 लेन हैं

सबसे लंबी नदी रोड ब्रिज - Longest River Road Bridge


महात्मा गांधी नदी रोड ब्रिज भारत के सबसे लंबे समय तक पुलों में से एक है महात्मा गाँधी सेतु पुल बिहार के पटना शहर में स्थित है महात्मा गाँधी सेतु पुल की लम्बाई 5,575 मीटर है महात्मा गाँधी सेतु पुल एशिया का सबसे बड़ा एक ही नदी पर बना सड़क पुल है महात्मा गाँधी सेतु पुल पटना को हाजीपुर से जोड़ता है

सबसे लंबा रोड कम रेल ब्रिज - Longest Road Cum Rail Bridge


गोदावरी रोड कम रेल ब्रिज भारत का सबसे लंबा रोड कम रेल ब्रिज है यह ब्रिज कोव्वुर राजमुंदरी सेतु के रूप में जाना जाता है यह ब्रिज गोदावरी नदी के ऊपर बना हुआ है 2.7 किमी लंंबे इस ब्रिज पर दो लेन रोड और एक रेलवे पटरी है

सबसे बड़ा टोल प्लाजा -Biggest Toll Plaza


32 लेन के साथ गुड़गांव एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा (Gurgaon expressway toll plaza) भारत का सबसे बड़ा टोल प्लाजा और पूरे एशिया में सबसे बड़ा टोल प्लाजा है दिल्ली गुडगाॅव एक्सप्रेस वे के मार्ग में दिल्ली-गुड़गांव सीमा पर स्थित है


सबसे लंबा समुद्री पुल -Longest Sea Bridge


बान्द्रा-वर्ली समुद्रसेतु 22 किमी की कुल लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है



Most Amazing Facts About The Indian Road Network, Interesting Facts Everyone Should Know About Indian Highways, Indian road network, What are some mind-blowing facts about Indian roads, National Highways in India, total road length in india,

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें