Knowledge quiz in hindi series 28 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 28 mohit gaur 10:07:00 PM बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए - 1. विश्व में कौन सा देश सोने का सबसे बडा उपभोक्ता है U.S.A बांग्लादेश रशिया भारत 2. निम्नलिखित में से कोन सी अन्तर्राष्ट्रीय नदी है ब्रह्मपुत्र कावेरी कृष्णा नर्मदा 3. राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोंजन नई दिल्ली में कब हुआ था 2009 2010 2011 2008 4. "वल्ड हेरिटेज डे" कब मनाया जाता है 18 मार्च 20 अप्रेल 18 अप्रेल 20 मार्च 5. फेडरल रिजर्व किस देश का वित्तीय संगठन है अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस जापान 6. भारत सरकार द्वारा कौन सा कर नहीं लगाया जाता है आय कर शिक्षा कर सेवा कर टोल कर 7. "द व्हाइट टाइगर" के लेखक कौन हैं झुप्पा लाहिडी स्टीव वॉ अरविंद अडिगा पॉल कुगमैन 8. बिजिंग ओलम्पिक 2008 में सबसे अधिक मैडल किस देश ने जीते थे जापान चीन भारत रूस 9. आगा खॉ कप किस खेल से संबधित है क्रिकेट हॉकी गाेल्फ फुटबाल 10. भारत का अन्तरिक्ष यान प्रक्षेपण केन्द्र कहॉ स्थित है पोर्टब्लेयर में हसन में तिरूपति में श्री हरिकोटा में आपने कुल अंक प्राप्त किये= उत्तरमाला से अपने उत्तरों का मिलान कीजिये general-knowledge-Quiz , Quiz-in-Hindi
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें