अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की स्थापना अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और्विका बैंक के साथ अमेरका (America) में 1944 में 44 देशों के सम्मलेन में हुई आईये जानते हैं - What is the International Monetary Fund in Hindi - क्या है अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
इनकी स्थापना अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के विस्तार और संतुलित को आसन बनाने ,विनियम स्थायित्व को बढ़ाबा देने ,भुगतान की स्थापना में सहायता देने के उद्देश्य दे की गयी थी
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष - International Monetary Fund
- इसका मुख्यालय वॉशिंगटन डी॰ सी॰, संयुक्त राज्य में है
- इस संगठन के प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लेगार्ड (Christine Lagarde) है
- विभिन्न देशों की सरकार के 45 प्रतिनिधियों ने अमेरिका के ब्रिटेन वुड्स में बैठक कर अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक समझौते की रूपरेखा तैयार की थी
- आईएमएफ के कुल 188 सदस्य देश हैं
- आईएमएफ का उद्देश्य आर्थिक स्थिरता सुरक्षित करना, आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना, गरीबी कम करना, रोजगार को बढ़ावा देना और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सुविधाजनक बनाना है
About the IMF Responsibilities, An Introduction To The International Monetary Fund, The World Bank and The International Monetary Fund,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें