अभिमन्‍यु भारद्वाज 11:19:00 AM 2 A+ A- Print Email


List of Important days in march

मार्च माह के महत्वपूर्ण दिवसों की सूची -List of Important days in march


March 04 Important Day

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day)

भारत में प्रति वर्ष 4 मार्च को मनाया जाता है। इसी दिन से ही एक सप्ताह तक चलने वाला सुरक्षा अभियान भी शुरू हो जाता है। कार्यस्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है


March 08 Important Day

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day)

विश्व भर के देशों द्वारा प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को मनाए जाने वाले महिला दिवस को उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना, उन्हें बराबर के अधिकार देना, उनका सम्मान करना है इस दिन महिलाओं द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव मनाया जाता है

March 15 Important Day

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day)

विश्व भर के उपभोक्ता चाहे वे किसी भी क्षेत्र से हों, के अधिकारों की सुरक्षा हेतु प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है इसी दिन को “विश्व विकलांग दिवस” के रूप में भी आयोजित किया जाता है+

March 21 Important Day

विश्व वन दिवस - (World Forest Day)

विश्व में वनों का तेजी से हो रहा पतन रोकने व इसके घातक परिणामों के बारे में लोगों को सजग करने के उद्देश्य से 21 मार्च को “विश्व वन दिवस” घोषित किया गया है प्रथम बार 21 मार्च 2013 को विश्व वन दिवस को रूप में मनाया गया था


March 22 Important Day

विश्व जल दिवस (world Water Day)

पीने योग्य स्वच्छ पानी को प्रदूषित होने से बचाना व इस के प्राक्रतिक संसाधनों के बचाव के उद्देश्य से विश्व जल दिवस 1993 से प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है

March 23 Important Day

विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day)

इस दिन विश्व के मौसम विज्ञानी एक जगह एकत्रित होकर अपना अनुभव एक दुसरे से बांटते हैं तथा विश्व स्तर पर होने वाले मौसमी प्रभावों पर अपने पक्ष रखते हैं विश्व मौसम विज्ञान दिवस हर वर्ष 23 मार्च को मनाया जाता है

भगत सिंह शहीदी दिवस (Bhagat Singh Martyrdom Day)

भारत में इस दिन का महत्व “भगत सिंह शहीदी दिवस” के रूप में भी है क्योंकि इस दिन भारत का आज़ादी के लिए संघर्षरत भगत सिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी दी गई थी

राम मनोहर लो‍हिया जयन्ती (Ram Manohar Lohia Jayanti)

डॉ॰ राममनोहर लोहिया भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी, प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी राजनेता थे डॉ॰ राममनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जनपद में हुआ था

March 24 Important Day

विश्व तापेदिक/ क्षयरोग दिवस (World TB. Day)

ट्यूबरक्लोसिस (टी.बी.) डे के नाम से प्रसिद्ध 24 मार्च के दिन लोगों को इस बिमारी के प्रति सचेत किया जाता है तथा इसके विपरीत परिणामों के बारे में अवगत कराया जाता है इस दिन को मनाने का उद्देश्य तपेदिक/ क्षयरोग को जड़ से ख़त्म करना है

March 27 Important Day

विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day)

विश्व रंगमंच दिवस की स्थापना 1961 में इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट (International Theatre Institute) द्वारा की गई थी। रंगमंच से संबंधित अनेक संस्थाओं और समूहों द्वारा भी इस दिन को विशेष दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है


Post a Comment

  1. वयस्त जीवन के साथ तारीख भी महत्व पूर्ण है .महीने के दिन कुछ याद दिलाते है ये दिवस राष्ट्र ,व्यक्ति ,जिम्मेदारी निभाने के साथ मनाने की प्रेरणा देते है ...सुंदर जानकारी देते रहे ..आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका लर्न सबकुछ पर स्वागत है गजेन्द्र जी

      Delete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें