किसी भी देश की सेना उस देश का अहम हिस्सा होती है अगर किसी देश के पास शक्तिशाली सेना नहीें है तो देश की सुरक्षा करना बहुत ही मुश्किल है आज हम आपको विश्व के 10 ऐसे देशाें के नाम बताऐंगें जिनके पास दुनियॉ की सबसे शक्तिशाली सेना है आइये जानते है उन दशों के बारे -
1. अमेरिका (America)
अमेरिका के पास अपने अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ 2,130 क्रूज मिसाइल (Cruise missile) 450 बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missile) और 19 विमान वाहक (Aircraft carrier) हैं जो हवा से हवा में वार करने में सक्षम है यूएस अपने डिफेंस फोर्स (Defense Force) पर बाकी देशों की तुलना में 10 गुना पैसे ज्यादा खर्च करता है। अपने अत्याधुनिक हथियारों और मजबूत जहाजी बेड़े के कारण यहॉ की नौसेना विश्व की सबसे शक्तिशाली नौसेना है
2. रूस (Russia)
रूस हथियारों का दुनियाॅ का सबसे बड़ा निर्यातक है इसके पास सबसे मजबूत टैंक फोर्स (Tank Force) हैं जो कि 15,00 की संख्या में है इसके पास कुल सक्रिय सैन्य की संख्या लगभग 7,60,000 है
3. चीन (China)
इस देश की आर्मी (Army) सबसे बड़ी है और यह अपनी मिलिट्री (Military) तथा डिफेंस पर खर्च करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश माना गया है इस वक्त चीन के पास लगभग 2.5 लाख कर्मियों की मिलिट्री स्ट्रेंथ (Military Strength) है
4. भारत (India)
लगभग 11,30.000 सक्रिय सैनिकों एवं 12 लाख आरक्षित सैन्य कर्मियों की सेवाएं ग्रहण करने वाली भारतीय थल सेना (Indian army) विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना है भारतीय थलसेना की स्थापना वर्ष 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने के तुरंत बाद हुई थी भारत अपनी सेना पर 46 अरब डॉलर का खर्च करता है
5. ब्रिटेन (Britain)
ब्रिटेन सबसे शक्तिशाली सेनाओं (Powerful armies) की सूची में पांचवे स्थान पर आता है लेकिन पिछले कुछ बर्ष में इस देश ने अपनी सेना को 20% तक कम कर लिया है यह देशइस वक्त ब्रिटेन टेक्नॉलिजी (Technology) को बढ़ाने और अनुसंधान में सुधार करने की ओर कदम बढ़ा रहा है
6. फ्रांस (French)
फ्रांस का भी अन्य देशों से अंतर नगण्य सा ही है दुनिया की सबसे आधुनिक एयरफोर्स (Air Force) के साथ दुनिया के शक्तिशाली देशों की लिस्ट में फ्रांस का छठा स्थान है फ्रांस दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य निर्यातक भी है
7. जर्मनी (Germany)
जर्मनी की सेना (Germany's army) विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में एक है यह नाटो की सक्रिय सदस्य है, जो कि अपनी सैन्य के संबंध में अत्यधिक प्रभावशाली टेक्नॉलिजी (Technology) के होने का दावा करती है
8. जापान (Japan)
यह देश दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अपने आक्रामक प्रवृति के लिए जाना जाता है। जापान दुनिया के सबसे शक्तिशाली सेनाओं की सूची पर आता है। दूसरे विश्वयुद्ध में पराजय के बाद, जापान ने अपनी सेना की संख्या में काफी हद तक कटौती के लिए मजबूर हो गया था, लेकिन आज यह अपनी विध्वंसक तकनीकी क्षमता के कारण, विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में एक है
9. दक्षिण कोरिया (South Korea)
दक्षिण कोरिया की सेना (South Korea,s Aemy) संख्या में कम होने के बावजूद बेहद पेशेवर ढ़ंग से प्रशिक्षित और आधुनिक है यहां हर दूसरे दिन अत्याधुनिक मिसाइलें (Missiles) और विध्वंसक क्षमता वाले हथियारों को टेस्ट किया जाता है
10. इस्राइल (Israel)
इस्राइल की सेना (Israel's army) अच्छा प्रशिक्षण और संचालन के लिए जानी जाती है इनकी सैन्य संख्या भले ही कम हों, लेकिन यह विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में एक मानी जाती है यह देश खुद के बजट से 20 फीसदी का धन अपनी सैन्य खर्च के लिए उठाता है
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें