विज्ञान ( science ) के विना कुछ भी संभब नहीं हैं सामान्यत: हम विज्ञान की तीन श्रोणियों को ही जानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है विज्ञान की बहुत सारी शाखायें होती है आइये जानते है उनमें कुछ प्रमुख शाखाओं के बारे में -
विज्ञान की प्रमुख शाखाऍं की सूची - List of major branches of science in hindi
- एनाटोमी (Anatomy) - इस शाखा के अंतर्गत शरीर के आंतरिक संरचना का अध्ययन किया जाता है
- एन्थ्रोपोलोजी (Anthropology) - इस शाखा के अंतर्गत मानव के विकास, रीति रिवाज, इतिहास, परम्पराओं से सम्बन्धित विषयों का अध्ययन किया जाता है
- एस्ट्रोलोजी (Astrology) - इस शाखा के अंतर्गत जीवन पर विभिन्न नक्षञों के प्रभावों के बारे में अध्ययन किया जाता है
- एस्ट्रोनोमी (Astronomy) - इस शाखा के अंतर्गत खगोलीय पिण्डों का अघ्ययन किया जाता है
- सिरेमिक्स (Ceramics) - इस शाखा के अंतर्गत चीनी मिटटी के बर्तनों के बारे में अध्ययन किया जाता है
- कीमोथिरेपी (Chemotherapi) - इस शाखा के अंतर्गत रासायनिक यौगिकों में उपचार किया जाता है
- कोस्मोलोजी(Cosmology ) - इस शाखा के अंतर्गत ब्रह्माण्ड का अध्ययन किया जाता है
- क्रायोजेनिक्स (Cryogenics ) - इस शाखा के अंतर्गत ताप के विभिन्न प्रयोगों तथा नियंत्रणों का अध्ययन किया जाता है
- इकोलोजी (Bcology ) - इस शाखा के अंतर्गत वनस्पतियों तथा प्राणियों के पर्यावरण या प्रकृति से सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है
- एंटोमोलोजी (Bntomology ) - इस शाखा के अंतर्गत कीट पतंगों का व्यापक अध्ययन किया जाता है
- एपीडीमियोलोजी (Epidemiology ) - इस शाखा के अंतर्गत महामारी और उनके उपचार से सम्बंधित है
- जियोलॉजी (Geology) - इस शाखा के अंतर्गत भूगर्भ संबन्धी अध्ययन तथा उसकी बनावट संरचना का अध्ययन किया जाता है
- जिरोन्टोलॉजी (Gerontology) - इस शाखा के अंतर्गत वृद्धावस्था से संबन्धित तथ्यों का अध्ययन किया जाता है
- होटीकल्चर (Horticulture) - इस शाखा के अंतर्गत फल-फूल व साग सब्जी उगाने , बाग लगाने, पुष्प उत्पादन का अध्ययन किया जाता है
- हाइड्रोपैथी (Hydropathy) - इस शाखा के अंतर्गत पानी से होने वाले रोगों के बारे में अध्ययन किया जाता है
- होरोलोजी (Horology) - इस शाखा के अंतर्गत समय मापने संबधी अध्ययन किया जाता है
- मौरफोलोजी (Morphology) - इस शाखा के अंतर्गत पृथ्वी पर पाये जाने वाले प्राणियों तथा पौधों की संरचना रूप प्रकार आदि का अध्ययन किया जाता है
- न्यूरोलोजी (Neurology) - इस शाखा के अंतर्गत मानव शरीर की नाडियों या तंञिकाओं का अध्ययन किया जाता है
- ओडोन्टोग्राफी (Odontography) - इस शाखा के दॉतों के संबन्धी अघ्ययन किया जाता है
- ऑरनीथोलॉजी (Ornithology) - इस शाखा के अंतर्गत पक्षियों से सम्बन्धित किया जाता है
- ऑस्टियोलॉजी (Osteology) - इस शाखा के अंतर्गत हड्डीयों का अध्ययन किया जाता है
- पोमोलॉजी (Pomology) - इस शाखा के अंतर्गत फलो का अध्ययन किया जाता है
- सिस्मोलॉजी (Seismology) - इस शाखा के अंतर्गत भूकम्पों का अध्ययन किया जाता है
- एरोनौटिक्स (Aeronautice) - इस शाखा के अंतर्गत वायुयान सम्बधित तथ्याें का अध्ययन किया जाता है
- न्यूमरोलॉजी (Numismatics) - इस शाखा के अंतर्गत अंकों का अध्ययन किया जाता है
Branches of science, List of different branches of science and their studies, The Main Branches of Science, 25 major branches science, branches of science list and definitions, main branches of science list
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें