अभिमन्‍यु भारद्वाज 11:15:00 AM

अ‍क्सर CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher की परीक्षाओं में खेलों से संबधित ट्रोफीयों के बारे में प्रश्न पूछे जाते है तो आज हम आपको हॉकी के खेल से संबधित ट्रोफी  के नाम याद करने की आसान ट्रिक बतायेंगें -

trick to remember the names of hockey cup

हॉकी के कप के नाम याद की ट्रिक - trick to remember the names of hockey cup

याद करने की ट्रिक (trick to remember) - "सिंधिया महाराज ध्यानचंद ने इंदिरा खां को रंगास्वामी कप बाटें"



  • सिंधिया - सिंधिया कप
  • महाराज - महाराज रणजीत सिंह कप
  • ध्यानचंद - ध्यानचंद कप
  • ने - नेहरू कप
  • इंदिरा - इंदिरा कप
  • खां - आगा खां कप
  • रंगा स्वामी कप -रंगा स्वामी कप
  • बांटे - बेटल कप

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें