देश की महिलाओं (Womens) को सुरक्षित महसूस कराने और उनमें आत्मविश्वास (Self-confidence) जगाने के लिए कानपुर (Kanpur) की इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री (Indian Ordnance Factory) ने खासतौर पर बनाई है रिवॉल्वर निर्भीक (Revolver nirbheek), आइये जानते हैं इसके बारे में महत्वपूर्ण तथ्य -
रिवॉल्वर निर्भीक के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - important Fact about Revolver nirbheek in Hindi
- कानपुर की इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री (Indian Ordnance Factory) द्वारा रिवॉल्वर निर्भीक (Revolver nirbheek) खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाई गयी है
- जहॉ सामान्य रिवॉल्वर का वजन (Weight) 750 ग्राम होता है वहीं निर्भीक का वजन केवल 500 ग्राम होगा
- इस रिवॉल्वर की क्षमता .32 बोर है
- अगर कीमत की बात करें तो यह सभी कर सहित 1.22 लाख में उपलब्ध है
- निर्भीक रिवॉल्वर को डिजाइन करने में केवल 1 साल का समय लगा है
- इसका नाम दिल्ली (Delhi) की बहादुर बेटी निर्भया (Nirbhaya) के नाम पर रखा गया है
- टेस्टिंग रिवॉल्वर से 500 से 600 राउन्ड फायरिंग की क्षमता जांची गई है
- अगर आप रिवाॅल्वर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास हथियार का लाइसेंस (License) होना आवश्यक है
- निर्भीक की डिलिवरी (Delivery) की वेटिंग 30-45 दिन है
- इस रिवॉल्वर खास तौर देशी जरूरतों के लिए बनाया गया है
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें