आईपीएल क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले खिलाडी - 10 fastest centuries in Indian Premier League history
1- खिलाडी - क्रिस गेल (chris gayle)
टीम -रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (raayal chailenjars bengaloor)
आईपीएल इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल ने बनाई है गेल ने सिर्फ 30 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी जोकि दुनिया में किसी भी मान्यता प्राप्त क्रिकेट टूर्नमेंट की सबसे तेज सेंचुरी है। इसके बाद गेल ने उस उस मैच में नाबाद 175 रन की पारी खेली जोकि टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है
2- युसुफ पठान (Yusuf Pathan)
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
आईपीएल में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी का रेकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम दर्ज है यूसुफ ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 212 रन के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 37 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी यूसुफ ने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छ्क्के लगाए और 37 गेंदों पर सेंचुरी बनाई
3- डेविड मिलर (David Miller)
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab)
डेविड मिलर ने 38 वॉल में सेंचुरी बनाई थी 'किलर' मिलर ने अपनी सेंचुरी 8 चौकों और 7 छक्कों की मददद से पूरी की थी मिलर 101 रन बनाकर नॉट आउट लौटे थे
4- एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)
डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers)
गिलक्रिस्ट ने महज 42 गेंदों पर सेंचुरी ठोकते हुऐ 107 रन बनाकर नाबाद रहे थे यह सेंचुरी इन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाई थी
5- सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
जयसूर्या ने 48 गेंदों पर 9 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने अपनी सेंचुरी 45 गेंदों पर बनाई थी यह सेंचुरी इन्होंने चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ बनाई थी
6- क्रिस गेल (chris gayle)
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (raayal chailenjars bengaloor)
गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 49 गेंदों पर 107 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और अपनी सेंचुरी सिर्फ 46 गेंदों में पूरी की थी
7- मुरली विजय (Murali Vijay)
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)
मुरली विजय ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नै सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल के इतिहास की सातवीं सबसे तेज (47 गेंदों पर) सेंचुरी बनाई थी
8- एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds)
डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers)
एंड्रयू साइमंड्स ने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए अपनी सेंचुरी 47 गेंदों पर पूरी की थी
9- वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab)
सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए चेन्नै के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल के इतिहास की नौवीं सबसे तेज सेंचुरी बनाई थी सहवाग ने 48 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी करते हुए 12 चौकों और 8 छक्कों लगाये थे
10 - वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils)
हैदराबाद में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेलते हुए सहवाग ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी सेंचुरी 50 गेंदों पर पूरी की थी
यह भी पढें-
आईपीएल क्रिकेट का इतिहास
आईपीएल क्रिकेट में ओरेंज कैप पाने वाले खिलाडी
यह भी पढें-
आईपीएल क्रिकेट का इतिहास
आईपीएल क्रिकेट में ओरेंज कैप पाने वाले खिलाडी
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें