मेघालय (Meghalaya) भारत के उत्तर पूर्व में स्थित एक राज्य है इसके उत्तर में असम, जो कि ब्रह्मपुत्र नदी द्वारा विभाजित होता है और दक्षिण में बांग्लादेश स्थित है आइये जानते हैं मेघालय राज्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -

मेघालय एक नजर में

मेघालय एक नजर में - Brief Information of Meghalaya in Hindi


  1. मेघालय की स्थापना 21 जनवरी 1972 में हुई थी
  2. यहॉ की राजधानी शिलांग (Shillong) है
  3. राज्य में जिलों की संख्या 7 है
  4. राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है
  5. राज्य में सडकों की कुल लंमाई 7977.98 किमी है
  6. यहॉ का गोल्फ कोर्स देश के बेहतरीन गोल्फ कोर्स में से एक है
  7. राज्य में राज्य सभा की 1 सीट है और लोकसभा की 2 सीटें हैं
  8. इस राज्य का राजकीय पक्षी पहाडी मैना है
  9. इस राज्य का राजकीय पशु चितकबरा तेंदुआ है
  10. इस राज्य का राजकीय फूल लेडी स्लिपर ऑर्चिड है
  11. इस राज्य का राजकीय पेड गमारी है
  12. राज्य के सबसे बडे शहर शिलांग, तुरा, चेरापूॅजी, नोंगस्तोईन हैं
  13. राज्य की प्रमुख फसलें चावल, मक्का, दालें, आलू, हल्दी, काली मिर्च, सुपारी, पान, आदि हैं
  14. राज्य की प्रमुख नदियां सिमसंग, मंदा, जन्जीराम, दमरिंग हैं
  15. मेघालय कृषि प्रधान राज्य है यहॉ की 80 प्रतिशत जनसंख्याकृषि पर निर्भर है

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें