त्रिपुरा (Tripura) भारत (India) का एक राज्य है राज्य की राष्ट्रीय सीमाएं असम (Assam) और मिजोरम (Mizoram) से मिलती हैं और अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएं बांग्लादेश (Bangladesh) से मिलती हैं आइये जानते हैं त्रिपुरा राज्य के बारे में अधिक जानकारी -
Brief Information of Tripura in Hindi - त्रिपुरा एक नजर में
- त्रिपुरा की स्थापना 21 जनवरी 1972 को हुई थी
- इस राज्य की राजधानी अगरतला (Agartala) है
- राज्य का क्षेत्रफल 1049169 वर्ग किलो मीटर है
- राज्य में जिलों की संख्या 8 है
- राज्य की राजकीय भाषा बंगला, काक, बरक, अंग्रेजी है
- राज्य का राजकीय पशु फायर्स लंगूर है
- राज्य का राजकीय पेड अगार है
- राज्य का राजकीय फूल नागेश्वर है
- राज्य का राजकीय पक्षी हरा कबूतर है
- राज्य के सबसे बडे शहर बदरघाट, अगरतला, कुमारघाट, पिलाक, उदयपुर हैं
- राज्य की प्रमुख फसलें चावल, जूट, गेहॅू, गन्ना, चाय, कपास आदि है
- राज्य की प्रमुख नदीयॉ गोमती, मनू, खुवाई हैं
- राज्य में सडकाें की कुल लंबाई 15227 किमी है
- यहॉ पर हैडलूूम तथा बांस से बस्तुओं का निर्माण किया जाता है
- यहॉ के लोकनृत्यों में गारिया, मसक, सुमानी, झूम, ओर लेबांग बूमानी प्रसिद्ध हैं
tribal language of tripura, information about tripura state, tripura tourism, tripura information commission, tripura info in Hindi, information about tripura culture, information about tripura in hindi, tripura population
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें