अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:17:00 PM
question of  Ratio and Proportion asked in the examinations

अक्सर परीक्षाओं में पूछे गये अनुपात और समानुपात के प्रश्न - question of Ratio and Proportion asked in the examinations in Hindi

सवाल - 1
एक कॉलेज में ललित कला, वाणिज्य, और विज्ञान में विद्यार्थीयों की संख्या 3:5:8 है यदि विद्यार्थीयों की संख्या विषयों में क्रमश: 20%, 40%, और 25% बढा दी जाय तो इन विषयों में विद्यार्थीयाें की संख्या का अनुपात क्या होगा - (BANK PO 2008)
हल -

सवाल - 2
एक कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों का अनुपात 3 : 5 है जब 21 नये कर्मचारी और आ जाते हैं तो अनुपात
3 : 8 हो जाता है कंपनी में कितने मैनेजर है (BANK CLERK 2007)
हल -

सवाल - 3
दूध और पानी के मिश्रण का अनुपात क्रमश: 7 : 5 है मिश्रण में जब 15 लीटर पानी और मिला दिया जाता है ताे उनका अनुपात क्रमश: 7 : 8 हो जाता है नये मिश्रण में पानी की कुल मात्रा है - (SSC CPO 2007)

हल - माना कि मिश्रण में दूध और पानी की मात्रा क्रमश: 7x और 5x लीटर है

सवाल - 4
कि‍सी बॉक्स में केवल 1 रूपया तथा 50 पैसे वाले कुल मिलाकर 210 सिक्के हैं उनके क्रमानुसार मानों का अनुपात 13 : 11 है 1 रूपये वाले सिक्कों का अनुपात क्या है (SSC CGL 2008)
हल -
सवाल - 5
दो संख्याएं 2 : 3 के अनुपात में है और उनका गुणनफल 96 है उन संख्याओं का योगफल है
हल - माना कि संख्याएं 2x और 3x हैं









Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें