आज कल बढती वारदात को देखते हुए भारत सरकार (Indian government) ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत रिवॉल्वर निडर (Revolver nidar) का निर्माण किया है जिसे कोई भी कामकाजी पुरूष और महिला आसानी से खरीद भी सकता है और अपने पास रख सकता है. आइये जानते है रिवॉल्वर निडर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य -
रिवॉल्वर निडर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य -important facts about Revolver nidar in Hindi
- रिवॉल्वर निडर की भारत (India) सबसे सस्ती और हल्की रिवॉल्वर है
- यह रिवॉल्वर प्रधानमंञी श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के मेक इन इंडिया अभियान (Make in India campaign) के तहत बनाया गया है
- रिवॉल्वर निडर (nidar) आगरा की इशापोर राइफल फैक्ट्री (Rifle Factory Factory) द्वारा बनाई गयी है
- आपको बता दें कि निडर (nidar ) का वजन माञा 250 ग्राम है
- इसकी कीमत माञ 35 हजार रूपये है
- इस रिवॉल्वर को कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है जिसके पास हथियार का लाइसेंस हो
- निडर रिवॉल्वर को आसानी से पर्स और जैकेट में रखा जा सकता है
- इस रिवॉल्वर की रेंज 8 मीटर होगी
- इसकी क्षमता .22 बोर है
- यह रिवॉल्वर 8 राउन्ड फायर जबकि इसके मुकाबले रिवॉल्वर निर्भीक 6 राउन्ड फायर कर सकती है
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें