गोवा (Goa) क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के हिसाब से चौथा सबसे छोटा राज्य हैपूरी दुनिया में गोवा अपने खूबसूरत समुंदर के किनारों (Beautiful sea beach) और मशहूर स्थापत्य के लिये जाना जाता है आइये जानते हैं गोवा के बारे में अधिक जानकारी -

Brief Information of Goa

गोवा एक नजर में -Brief Information of Goa in Hindi


  1. गोवा की स्थापना 30 मई 1987 में हुई थी
  2. गोवा की राजधानी पणजी (Panaji) है
  3. इस राज्य में जिलों की संख्या 2 है
  4. यहॉ की राजकीय भाषा कोंकणी है
  5. इस राज्य का राजकीय पक्षी बुलबुल है
  6. इस राज्य का राजकीय पशु गौर है
  7. इस राज्य का राजकीय पेड मत्ती है
  8. गोवा में सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल (Football) है
  9. इस राज्य के सबसे बडे शहर पणजी, माडगांव (Margao), वास्को (Vasco), मापुसा (Mapusa), पोंडा (Ponda), वास्कोडिगामा (Vasco da Gama) हैं
  10. महाभारत में गोवा का उल्लेख गोपराष्ट्र यानि गाय चरानेवालों के देश के रूप में मिलता है
  11. राज्य की प्रमुख नदियां मदोवी (Mdovi) व जुअरी (Juari) हैं
  12. गोवा भारत के कोकंण तट पर स्थित है
  13. गोवा का क्षेत्रफल 3702 वर्ग किलोमीटर है
  14. राज्य में विधान सभा की 40, राज्य सभा की 1 और लाेकसभा की 2 सीटें हैं
  15. गोवा की न्याय व्यवस्था बम्बई हाई कोर्ट केअन्तर्गत आती है
  16. यहाॅ का प्रमुख हवाई अडडा डाबोलिम (Dabolim) है




Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें