असोम (Asom) राज्य की स्थापना 15 अगस्त 1947 में हुई थी असोम राज्य के उत्तर में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), पूर्व में नागालैंड (Nagaland) तथा मणिपुर (Manipur), दक्षिण में मिजोरम (Mizoram) तथा मेघालय (Meghalaya) एवं पश्चिम में बंग्लादेश स्थित है असम सरकार ने 27 फरवारी 2006 को निर्णय लिया कि असम का नाम अब असोम होगा आइये जानते है असोम के बारे में और अधिक जानकारी -

Brief Information of Asom


असोम एक नजर में -Brief Information of Asom in Hindi


  1. असोम राज्य की राजधानी दिसपुर (Dispur) है
  2. असम राज्य में जिलों की संख्या 35 है
  3. असम की राजकीय भाषा असमिया और बंगाली है
  4. असोम का क्षेञफल 78438 किमी है
  5. असम राज्य के सबसे बडे शहर गुवाहाटी (Guwahati), शिवसागर (Sibsagar), हाजो (Hajo), मजुली (Majuli) हैं
  6. असम राज्य की प्रमुख फसलें चाय, जूट, चावल, काॅटन, रेशम हैं
  7. असम की प्रमुख नदीयां ब्रह्मपुत्र, बराक, सोनई हैं
  8. असम का राजकीय पशु एक सींग वाला गैंडा है
  9. असम का राजकीय फूल फॉक्स टेल्ड ऑर्चिड है
  10. असम का राजकीय पेड होलांग है
  11. असम का राजकीय पक्षी व्हाइट विंग्ड वुडडक है
  12. असम की डिगबोई रिफाइनरी (Digboi Refinery) एशिया की पहली रिफाइनरी है जिसकी स्थापना सन 1901 में हुई थी
  13. असोम में सडकों की कुल लंबाई लगभग 34000 किमी है
  14. असम में रेलमार्गों की कुल लंबाई 2391.76 किमी है
  15. असम के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान ,(Kaziranga National Park) मानस नेशनल पार्क (Manas National Park), नामेरी नेशनल पार्क (Nameri National Park), डिब्रू सैखोवा नेशनल पार्क (Dibru Saikhowa National Park), ओरंग नेशनल पार्क (Orang National Park), हैं
  16. असम के प्रमुख पर्वों में बिहू, दुर्गा पूजा, बाथोव पूजा, पोरग, बैसागू हैं
  17. असम में लोकसभा की 14 सीट और राज्‍यसभा की तीन सीटें हैं 

Tag - interesting facts about assam, information about assam dress, information about assam in hindi, information about assam food, about assam in hindi language

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें