पंजाब (Punjab) उत्तर-पश्चिम भारत का एक राज्य है इसके पश्चिम में पाकिस्तानी पंजाब, उत्तर में जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूर्व में हिमाचल प्रदेश, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में हरियाणा, दक्षिण-पूर्व में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान राज्य हैं आइये जानते है पंजाब के बारे में अधिक जानकारी -
पंजाब एक नजर में -Brief Information of Punjab in Hindi
- पंजाब की स्थापना सन 1 नवम्बर 1966 में किया गया था
- इसकी राजधानी चंडीगढ है
- इस राज्य में जिलोें की संख्या 22 है
- यहॉ की राजकीय भाषा पंजाबी है
- इस राज्य का क्षेञफल 50362 किमी है
- पंजाब काशहररोपड सिन्धुघाटी सभ्यता का प्रमुख स्थान है
- 1 नवम्बर 1966 को पंजाब का विभाजन कर हरियाणा (Haryana) राज्य बनाया गया था
- यहॉ की प्रमुख फसलें गहूॅ, मक्का, चना, दालें, मशरूम, शहद, मिर्च, आलू, कपास, और दलहन हैं
- इस राज्य में विधान सभा की 117 सीटें हैं तथा लोकसभा तथा राज्य सभा की 13 व 7 सीटें हैं
- इस राज्य का राजकीय पक्षी नॉर्दर्न गोशाक है
- इस राज्य का राजकीय पेड शीशम है
- इस राज्य का राजकीय पशु चिंकारा है
- इस राज्य के बडे शहर अमृतसर (Amritsar), चंडीगढ (Chandigarh), लुधियाना (Ludhiana), पटियाला (Patiala) हैं
- पंजाब में सडको की कुल लंबाई 63833 है
- पंजाब काे पांच नदियों की भूमि कहा जाता है ये पांच नदियां सतलुज नदी, व्यास नदी, रावी नदी, चिनाव नदी, झेलम नदी हैं
- रेल सेवा की तरह ही डाक व तार सेवा और रेडियों तथा टेलीविजन का प्रसारण केंद्र सरकार के नियंत्रण में है
- भांगड़ा, झूमर और सम्मी यहाँ के लोकप्रिय नृत्य हैं
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें