तमिलनाडु (Tamil Nadu) भारत का एक दक्षिणी राज्य है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई है इसके पड़ोसी राज्य आन्ध्र प्रदेश (Andra Pradesh), कर्नाटक (Karnataka) और केरल (Kerala) हैं आइये जानते है तमिलनाडु के बारे में अधिक जानकारी -
तमिलनाडु एक नजर में - Brief Information of Tamil Nadu in Hindi
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) की स्थापना 26 जनवरी 1950 में हुई थी
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजकीय भाषा तमिल है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) में जिलों की संख्या 32 है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) का क्षेञफल 130058 वर्ग किलोमीटर है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आयोजित उत्सवों नवराञि, चित्तिरै, सरल विझा, कन्थुरी, महामागम, त्यागराज, आदि प्रमुख पर्व एवं मेले हैं
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्य में सडकों की कुल लंबाई 61641 किमी है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्य में रेल लाइन की कुल लंबाई 3927 किमी है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) में स्थित कावेरी नदी द्रोणी को "दक्षिण भारत का चावल का कटोरा" कहा जाता है
- तमिलनाडु, भारत का महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद सबसे बड़ा औद्योगिक राज्य है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य भी है जहां की 47% जनसंख्या नगरीय क्षेत्रों में निवास करती है
- चैन्नई का मरीना तट (Marina Coast) भी विश्व का दूसरा सबसे लम्बा समुद्रतट है
- चावल तमिलनाडु का प्रमुख भोजन है, चावल व चावल के बने व्यन्जन जैसे दोसा, उथप्पम्, इडली आदि लोकप्रिय है जिन्हे केले के पत्ते पर परोसा जाता है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) का राजकीय पक्षी इमरेल्ड डोव है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) का राजकीय पशु नीलगिरी तातर है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) का राजकीय पेड ताड है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) का राजकीय फूल कन्धल है
- यहॉ की प्रमुख नदियां कावेेरी, वेल्लार, अमरावती, पेन्नायर, वैगई, पालार, अौर चिथार है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) की प्रमुख फसलें चावल, ज्वार, रागी, बाजरा, मक्का, दालें, गन्ना, कपास, तिल, आदि है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्य का उच्च न्यायालय चेन्नई में है
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) लोकसभा की 39 और राज्य सभा 18 सीटें हैं
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें