mohit gaur 10:59:00 AM
मणिपुर भारत का एक राज्य है इसकी राजधानी है इंफाल (Imphal) है  मणिपुर के पड़ोसी राज्य उत्तर में नागालैंड (Nagaland) और दक्षिण में मिज़ोरम (Mizoram), पश्चिम में असम  (Assam) और पूर्व में इसकी सीमा म्यांमार (Myanmar) से मिलती है आइये जानते है मणिपुर राज्य के बारे में अधिक जानकारी-

मणिपुर एक नजर में

Brief Information of Manipur in Hindi - मणिपुर एक नजर में

  1. मणिपुर की स्थापना 21 जनवरी 1972 को हुई थी
  2. इस राज्य में जिलों की संख्या 9 है
  3. मणिपुर का शाब्दिक अर्थ आभूषणों की भूमि और यहां का सम्पूर्ण भाग पहाडी है
  4. मणिपुर के ढालों पर चाय और घाटियों में धान की उपज प्रमुख है
  5. मणिपुर एक मात्र स्थान है जहॉ ब्राउ-एंटिलर्ड हिरन पाया जाता है इसका स्थानीय नाम संगी है
  6. इस राज्य में सडकों की कुल लंबाई 12618 किमी है
  7. इस राज्य के सबसे बडे शहर चूडाचांदपुर, बशिनूपुर, इंफाल, सेनापति, चंदेल, तामेंगलोंग है
  8. यहॉ की प्रमुख फसलें चावल, मक्का हैं
  9. यहॉ की प्रमुख नदियां मनिपुर, बराक हैं
  10. इस राज्य का क्षेत्रफल 22327 वर्ग किलोमीटर है
  11. यहॉ की राजकीय भाषा मणिपुरी है
  12. यहॉ का राजकीय पशु संगाई है
  13. यहॉ का राजकीय फूल सिरोए लिली है
  14. यहॉ का राजकीय पेड टून है
  15. यहॉ का राजकीय पक्षी मिसेज हृाम्स फीशेन्ट है
  16. मणिपुर के उखरूल जिले में सिरोई पर्वतमाला में सिरोई लिली पाई जाती है विश्व में यह लिली पुष्प सिर्फ यहीं पाया जाता है

information of manipuri dance, information about manipur state, history of manipur, manipur tourism, map of manipur, information on manipur in hindi, information on manipur food, Information About Manipur Economy, 


Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें