अभिमन्‍यु भारद्वाज 11:01:00 AM A+ A- Print Email
क्लॉड एलवुड शैनन (Claude Elwood Shannon) का 30.04.2016 को हम 100 वां जन्मदिन मना रहे हैं क्लॉड एलवुड शैनन एक अमेरिकी गणितज्ञ (American mathematician), इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर (electronic engineer) और बीज-लेखक थे, जिन्हें "सूचना सिद्धांत के पिता" (father of information theory) के रूप में जाना जाता है आइये जानते हैं शैनन के बारे में और अधिक जानकारी -

क्लॉड शैनन ये बातें आपको चौंका देंगी

claude shannon biography in hindi -क्लॉड शैनन के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य



  1. क्लॉड एलवुड शैनन 30 अप्रैल 1916 को पेटोस्की (Petoskey), मिशिगन (Michigan) में पैदा हुए थे
  2. जब यह मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान में 21 वर्षीय स्नातकोत्तर के छात्र थे तब इन्होंने एक शोध-प्रबन्ध लिखा जिसमें इन्होंने प्रदर्शित किया कि बूलीय बीजगणित (Boolean algebra) का विद्युत अनुप्रयोग किसी भी तार्किक, संख्यात्मक संबंध का निर्माण व हल कर सकता है
  3. शैनन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान और उसके पश्चात् कोड तोड़ने के बुनियादी कार्य सहित क्रिप्ट-विश्लेषण के क्षेत्र में भी योगदान दिया
  4. इनके पिता, क्लॉड सीनियर प्रारंभिक न्यू जर्सी  (new Jersey) आबादकारों के वंशज, एक स्वनिर्मित व्यापारी थे
  5. इनकी माँ मैबल वुल्फ शैनन जर्मन आप्रवासियों की बेटी की बेटी थी
  6. शैनन की माता जर्मन भाषा की शिक्षिका व कई वर्षों तक गेलॉर्ड हाई स्कूल, मिशिगन की प्रधानाचार्या रहीं थी
  7. शैनन ने अपने जीवन के प्रारंभिक 16 वर्ष गेलॉर्ड, मिशिगन, में बिताए थे
  8. इनके सबसे प्रिय विषय विज्ञान और गणित थे और घर पर यह कई तरह के उपकरणों का निर्माण करते थे
  9. इनके बचपन के नायक थॉमस एडीसन (Thomas Edison) थे, जिनके बारे में इन्हें बाद में पता चला कि वह इनके दूर के चचेरे भाई थे
  10. शैनन ने अपने घर पर ही कुछ उपकरण बनाये थे जिनमें शामिल हैं विमानों के मॉडल, रेडियो नियंत्रित मॉडल नाव और उनके घर से आधा मील दूर स्थित अपने मित्र के घर तक की वायरलेस टेलीग्राफ प्रणाली  (Wireless telegraphy system) अदि
  11. इनकी मृत्यु 24 फरवरी 2001 मेंमेडफ़र्ड(Medford) मासेचुसेट्स (Massachusetts) में हुई थी


claude shannon biography, claude shannon personal life, claude elwood shannon information theory, claude shannon model of communication, claude shannon information theory, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें