आईपीएल
क्रिकेट (IPL Cricket) में आरेंज कैप एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी काे पहनाई जाती है आइये जानते हैं अब तक ओरेंज कैप (Orange Cap) प्राप्त खिलाडियों के बारे में -
आईपीएल क्रिकेट में ओरेंज कैप पाने वाले खिलाडी -player who got the Orange Cap in IPL cricket in hindi
1. शान मार्श (Shaun Marsh)
टीम - पंजाब किंग्स इलेवन (Kings XI Punjab)
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाडी शान मार्श को वर्ष 2008 में सर्वाधिक 616 रन बनाने पर ओरेंज कैप पहनाई गयी थी
2. मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden)
टीम - चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाडी मैथ्यू हेडन को वर्ष 2009 में सर्वाधिक 572 रन बनाने पर ओरेंज कैप पहनाई गयी थी
3. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
मुंबई इंडियंस के खिलाडीसचिन तेंदुलकरको वर्ष2010में सर्वाधिक618 रन बनाने पर ओरेंज कैप पहनाई गयी थी
4. क्रिस गेल (chris gayle)
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (raayal chailenjars bengaloor)
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाडी क्रिस गेल को वर्ष 2011 में सर्वाधिक608 रन बनाने पर ओरेंज कैप पहनाई गयी थी
5. क्रिस गेल (chris gayle)
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (raayal chailenjars bengaloor)
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाडी क्रिस गेल को वर्ष 2012 में सर्वाधिक 733 रन बनाने पर ओरेंज कैप पहनाई गयी थी
6. माइकल हसी (Michael Hussey)
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाडी माइकल हसी को वर्ष 2013 में सर्वाधिक 733 रन बनाने पर ओरेंज कैप पहनाई गयी थी
7. रोबिन उत्थपा (Robin Utthpa)
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाडी रोबिन उत्थपा को वर्ष 2014 में सर्वाधिक 660 रन बनाने पर ओरेंज कैप पहनाई गयी थी
8. डेविड वार्नर (David Warner)
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाडी डेविड वार्नर को वर्ष 2015 में सर्वाधिक 562 रन बनाने पर ओरेंज कैप पहनाई गयी थी
9. विराट कोहली (Virat Kohli)
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (raayal chailenjars bengaloor)
रायल चैलेंजर बेंगलूर के खिलाडी विराट कोहली को वर्ष 2016 मेेंं सर्वाधिक 973 रन बनाने पर ओंरेंज कैप पहनाई गयी थी
10. डेविड वार्नर (David Warner)
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाडी डेविड वार्नर को वर्ष 2017 में सर्वाधिक 641 रन बनाने पर ओरेंज कैप पहनाई गयी थी
Tag - list of player who got the Orange Cap in IPL cricket in hindi
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें