अप्रैल माह के महत्वपूर्ण दिवसों की सूची - List of Important days in April in Hindi
2 अप्रैल (April)
विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day)
विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस ( World Autism Awareness Day) दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2007 में 2 अप्रैल के दिन को विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस घोषित किया था इस दिन उन बच्चों और बड़ों के जीवन में सुधार के कदम उठाए जाते हैं जो ऑटिज़्म ग्रस्त होते हैं और उन्हें सार्थक जीवन बिताने में सहायता दी जाती है नीला रंग ऑटिज़्म का प्रतीक माना गया है
6 अप्रैल (April)
अंतराष्ट्रीय खेल दिवस (International Sports Day)
विभिन्न देशों के मध्य खेलों द्वारा सांस्कृतिक विषमताएं हटाने व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विकास तथा शांति के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 6 अप्रैल को अन्तराष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है
7 अप्रैल (April)
विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day)
वर्ष 1948 में विश्व स्वास्थ्य सगंठन की प्रथम सभा 7 अप्रैल को हुई थी इसी सभा में इस दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस घोषित किया गया था फलस्वरूप वर्ष 1950 से 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसका उद्देश्य विश्व जनसँख्या के स्वास्थ्य की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना है
18 अप्रैल (April)
विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day)
वर्ष 1983 में 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस घोषित किया गया इसका उद्देश्य लोगों को अपने देश व विश्व स्तर पर सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने हेतु प्रयासरत करना है
22 अप्रैल (April)
विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day)
पृथ्वी दिवस की शुरूआत वर्ष 1970 में हुई थी इसका उद्देश्य लोगों को प्रयावरण बचाने हेतु प्रेरित करना है आज 192 से भी अधिक देशों में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है
23 अप्रैल (April)
विश्व पुस्तक एंव कॉपीराइट दिवस (World Book and Copyright Day)
उच्च उद्देशीय अंतरराष्ट्रीय सहयोग तथा विकास की भावना से प्रेरित 193 सदस्य देश तथा 6 सहयोगी सदस्यों की संस्था यूनेस्को द्वारा विश्व पुस्तक तथा स्वामित्व (Copyright) दिवस का औपचारिक शुभारंभ 23 अप्रैल 1995 को हुआ था
25 अप्रैल (April)
विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day)
हर दिन का अपना एक ख़ास महत्त्व होता है 'विश्व मलेरिया दिवस' एक ऐसा ही दिन है, जिसे पहली बार '25 अप्रैल, 2008' को मनाया गया था यूनिसेफ़ द्वारा इस दिन को मनाने का उद्देश्य मलेरिया जैसे ख़तरनाक रोग पर जनता का ध्यान केंद्रित करना था
29 अप्रैल (April)
अंतराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day)
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस की शुरुआत 29 अप्रैल 1982 से हुई यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय थिएटर इंस्टिट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी ने 29 अप्रैल को नृत्य दिवस के रूप में स्थापित किया एक महान रिफॉर्मर जीन जार्ज नावेरे के जन्म की स्मृति में यह दिन अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है
Tag - Important Days of Apri, Important Days in April of India and World's ,
Tag - Important Days of Apri, Important Days in April of India and World's ,
बहुत सुंदर..
ReplyDelete