अभिमन्‍यु भारद्वाज 9:53:00 AM

मई माह के महत्वपूर्ण दिवसों की सूची

List of Important days in may in Hindi - मई माह के महत्वपूर्ण दिवसों की सूची


May 1 Important Day

विश्व श्रमिक दिवस (International Labour Day)

श्रमिकों की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 1 मई को विश्व श्रमिक दिवस मनाया जाता है कई देशों में इस दिन वार्षिक छुट्टी घोषित है इस दिन को “इंटरनेशनल वर्कर्स डे” भी कहा जाता है देशों में श्रमिक दिवस मनाने की तिथियों में अंतर है

May 3 Important Day

विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस (World Press Freedom Day)

विश्व भर की स्वतंत्र पत्रकारिता का प्रतिक है इस दिन को पत्रकारिता की स्वतंत्रता का महत्व दर्शाने हेतु विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस के रूप में मनाया जाता है

May 3 Important Day

अंतरराष्ट्रीय सूर्य दिवस (International Sun Day)

3 मई अन्तराष्ट्रीय सूर्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है जिसका उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है

May 8  Important Day

वर्ल्ड रेड क्रॉस डे (World Red Cross Day)

अंतराष्ट्रीय रेड क्रॉस आन्दोलन के आदर्शों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रत्येक वर्ष 8 मई को “विश्व रेडक्रॉस दिवस” मनाया जाता है इस दिन को अन्तराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति के मुखर नेता जीन हेनरी दुनांत का जन्मदिवस (8 मई 1828) होने के कारण चुना गया है रेड क्रॉस आन्दोलन का उद्देश्य मानव जीवन, मानव स्वास्थ्य तथा मानव सम्मान को बचाना व बढ़ावा देना है

May 11  Important Day

राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस (National Technology Day)

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष '11 मई' को मनाया जाता है। वर्ष 1998 में '11 मई' के दिन ही भारत ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था। यह परमाणु परीक्षण पोखरण, राजस्थान में किया गया था। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है

May 12  Important Day

अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day)

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली 'फ्लोरेंस नाइटइंगेल' के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को मनाया जाता है

May 17  Important Day

विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day)

विश्व भर में फैले दूरसंचार जाल को अधिक सशक्त बनाने व इसके महत्व को दर्शाने के लिए विश्व दूरसंचार दिवस हर वर्ष 17 मई को अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है वर्ष 1876 में टेलीफोन की खोज से शुरू हुई दूरसंचार व्यवस्था आज इन्टरनेट तक पहुँच चुकी है

May 21  Important Day

अातंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day)

21 मई के दिन आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है

May 24  Important Day

राष्ट्रमंडल दिवस (Commonwealth Day)

24 मई के दिन राष्ट्रमंडल दिवस के रूप में मनाया जाता है

May 31  Important Day

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World No Tobako Day)

24 घंटे तक बिना किसी नशे के ज़िन्दगी जीना व नशे से लगातार दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक करना विश्व तम्बाकू दिवस मनाए जाने का उद्देश्य है 31 मई के दिन तम्बाकू के स्वास्थ्य पर दुष्परिणामों के बारे में लोगों को अवगत कराया जाता है



Important days in May, Important National and International Days in may, Important International Days in May, List of important days in the months of May, Holidays and Other Important Days in may,

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें