अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:58:00 PM A+ A- Print Email
जहॉ भारत में हर व्यक्ति को कर योग्य आय पर इनकम टैक्स (Income Tax) देना पड़ता है वहीं दुनियॉ में कुछ देश ऐसे भी हैं जहॉ कोई भी इनकम टैक्स (Income Tax) नहीं देना पडता है आइये जानते हैं top 10 tax haven countries in the world in Hindi - दुनियाॅ के ऐसे देश जहां नहीं देना पड़ता है इनकम टैक्स -

top 10 tax haven countries in the world in Hind

दुनियाॅ के ऐसे देश जहां नहीं देना पड़ता है इनकम टैक्स -top 10 tax haven countries in the world in Hindi

1. देश - संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)

राजधानी - अबु धाबी (Abu Dhabi)

ये ऐसा देश है जहां लोग अमीर है और उन्हें कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता जितना भी कमाते है अपने पास ही रखते है। इस देश में विदेशी बैंक और विदेशी तेल कंपनियों की कैपिटल गेन इनकम पर नॉर्मल बिजनेस टैक्स ही लगाया जाता है

2. देश - कतर (Queue)

राजधानी - दोहा (Doha)

तेल के अथाह भंडार से इस देश के लोग काफी अमीर हैं इसके बावजूद कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता किसी भी व्यक्ति या कर्मचारी पर आयकर, डिविडेंड, कैपिटल गेन्स व धन या संपत्ति के ट्रांसफर पर कोई टैक्स नहीं है

3. देश - ओमान (Oman)

राजधानी - मस्कट (Muscat)

ओमान एक तेल का बड़ा उत्पादक देश है। यहां भी किसी व्यक्ति की आय पर कोई टैक्स नहीं वसूला जाता है

4. देश - कुवैत (Kuwait)

राजधानी - कुवैत शहर (Kuwait City)

यहां के हर नागरिक को आयकर से मुक्ति मिली हुई है लेकिन हर नागरिक को सोशल इंश्योरेंस में योगदान देना जरूरी है

5. देश - कैमेन आइलैंड (Cayman Islands)


राजधानी - जॉर्ज टाउन (George Town)

यहां न तो इनकम टैक्स देना पड़ता है और न ही सोशल इंश्योरेंस फंड में योगदान हर एम्प्लॉयर को कर्मचारियों के लिए पेंशन स्कीम चलानी होती है इसमें लगातार नौ माह से काम कर रहे बाहरी कर्मचारी भी शामिल होते हैं

6. देश - बहरीन (Bahrain)

राजधानी - मनामा (Manama)

बहरीन में कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है, लेकिन सोशल इंश्योरेंस और इम्प्लायमेंट टैक्स जरूर लगता है यहां हर एम्प्लॉयर को अपने कर्मचारियों के लिए 12 फीसदी सोशल इंश्योरेंस टैक्स चुकाना होता है

7. देश - बरमूडा (Bermuda)

राजधानी - हैमिल्टन (Hamilton)

देश छोटा है इसके बावजूद कोई पर्सनल इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है यहां बस एम्प्लॉयर को 14 फीसदी
पे-रोल टैक्स देना होता है

8. देश -बहमास (Bahamas)

राजधानी -नासाओ (Nassau)

बहमास में भी कोई इनकम टैक्स नहीं है यहां कैपिटल गेन, उत्तराधिकार या गिट टैक्स भी नहीं देना होता है इस देश में बस रियल इस्टेट एक्जीविशन टैक्स(स्टांप ड्यूटी) और होल्डिंग टैक्स (रियल प्रॉपर्टी टैक्स) लागू है

9. देश -सउदी अरब (Saudi Arab)

राजधानी -रियाद (Riyadh)

यहां वेतन पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। हालांकि जो लोग खुद का बिजनेस करते है उन्हें 20 फीसदी टैक्स देना पड़ता है। यहां पर किसी भी व्यक्ति पर किसी भी तरब का अन्य कोई टैक्स लागू नहीं है

10. देश -ब्रुनई दारूस्सलाम (Brunei Darussalam)

राजधानी -बन्दर सेरी बेगवान(Bandar Seri Begawan)

ब्रुनई दारूस्सलाम में किसी भी तरह का पर्सनल इनकम टैक्स नहीं है यहां बस एक इम्पलाई ट्रस्ट फंड और सप्लीमेंटल कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है

The 10 Biggest Tax Havens in the World, Tax Haven Definition, tax free haven countries, largest tax havens, tax havens worldwide, The world's 10 biggest tax havens, list of tax haven countries in the world

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें