सिकंदर मकदूनियाँ, (मेसेडोनिया) का ग्रीक प्रशासक था वह एलेक्ज़ेंडर तृतीय (Alexander III) तथा एलेक्ज़ेंडर मेसेडोनियन (Alexander Mesedonian) नाम से भी जाना जाता है। इतिहास में वह सबसे कुशल और यशस्वी सेनापति माना गया है आइये जानते हैं सिकन्‍दर के बारेे अधिक जानकारी -


क्‍या आप जानते हैं सिकंदर महान के बारे में ये बातें

Important Facts About Alexander the Great -सिकंदर महान के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

  1. सिकन्‍दर का जन्‍म 356 ई० पू० मेंं हुआ था
  2. इसके पिता फिलिप मकदूनिया (Macedonia) के राजा थे
  3. सिकन्‍दर 336 ई० पू० में मकदूनियां का शासक बना था और 326 ई० पू० उसने भ्‍ाारत पर आक्रमण किया था
  4. सिकन्‍दर अरस्‍तूू का शिष्‍य था
  5. भारत-विजय अभियान के तहत सिकन्‍दर ने 326 ई० पू० में बैक्ट्रिया को जीतने के बाद काबुल होते हुए हिन्‍दुकुश पर्वत को पार किया था
  6. सिकन्‍दर की सेना ने व्‍यास नदी काेे पार करने मना कर दिया था
  7. सिकन्‍दर के आक्रमण के समय तक्षशिला (Taxila) का शासक आम्‍भी था जिसने सिकन्‍दर की अधीनता स्‍वीकार कर ली थी
  8. सिकन्‍दर का पहला और सबसे शक्तिशाली प्रतिरोध पंंजाब के राजा पोरस ने किया था
  9. सिकन्‍दर और राजा पोरस के बीच झेेलम नदी के किनारे वितस्‍ता का युद्ध हुआ था इस युद्ध काेे हाइडेस्‍पीज कायुद्ध भी कहते है
  10. सिकन्‍दर ने राजा पोरस की बहादुरी और साह‍स से खुश होकर जीता हुआ राज्‍य वापस कर दिया था
  11. सिकन्‍दर ने दो नगरों की स्‍थापना की थी पहला नगर निकैया अर्थात विजय नगर और दूसरा नगर बुकाफेला अपने प्रिय घोडे केे नाम पर स्थिापित किया था
  12. सिकन्‍दर स्‍थल मार्ग से 325 में भारत लौटा था
  13. सिकन्‍दर की मृृत्‍युु 323 ई० पू० में बेबीलोन में हुई थी
  14. सिकन्‍दर ने समुद्र तट पर अलेक्‍जैड्रिया नामक नगर बसाया था
  15. सिकन्‍दर ने हखमनी वंश को नष्‍ट कर दिया था

alexander the great in hindi, The Death of Alexander the Great, alexander the great facts


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें