भारत ने आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंंद्र (Sriharikota space station) से इसरो (ISRO) द्वारा पहला प्रक्षेपण यान (आरएलवी) (RLV) प्रक्षेपित किया है यह भारत का अपना खुद का अंतरिक्ष यान है आइये जानते हैै इस स्पेश शटल के बारे में अधिक जानकारी -
India's first-ever indigenous space shuttle - भारत का पहला स्वदेशी मेड इन इंडिया 'स्पेस शटल"
- इस स्पेस शटल को एक रॉकेट के जरिए आवाज़ से पांच गुना ज्यादा गति के साथ अंतरिक्ष में भेजा गया
- यह स्पेस शटल वापस लौट कर बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक वर्चुअल रनवे पर समुद्र में लैंड करेगा
- यह स्पेस शटल 6.5 मीटर लंबा तथा इसका वजन 1.75 टन है
- आरएलवी को भारत का अपना अंतरिक्ष यान कहा जा रहा है
- आरएलवी-टीडी का मुख्य लक्ष्य पृथ्वी की कक्षा में उपग्रह पहुंचाना और फिर वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करना है
- इसरो (ISRO) ने पहली बार पंखों वाले उड़ान यान का प्रक्षेपण किया है
- सरकार ने आरएलवी-टीडी (LRV- TD)परियोजना में 95 करोड़ रुपये का निवेश किया है
- इस स्पेश शटल के सफल प्रक्षेपण के लिए भारत के प्रधाानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी हैै
indian space shuttle, space shuttle landing, space shuttle names, India's first-ever indigenous space shuttle
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें