अभिमन्‍यु भारद्वाज 5:02:00 PM


List of largest dams in the world in Hindi - ये हैं दुनिया के सबसे बडे बांध

टिहरी बांध (Tehri Dam)

भारत(India)

उत्तराखंड में भारत का सबसे ऊंचा और विशाल टिहरी बांध है एशिया के दूसरे सबसे ऊंचे और दुनिया के आठवें सबसे ऊंचे बांध का कीर्तिमान भी टिहरी के नाम ही दर्ज है यह बांध 857 फीट (260.5 मीटर) ऊंचाई का है, जबकि इसकी लंबाई 575 मीटर है इससे 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है

भाखड़ा नांगल बांध (Bhakra Nangal Dam)

भारत ((India)

भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध भाखड़ा नांगल बांध अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और पंजाब (Punjab) की सीमा पर सतलुज नदी (Sutlej River) पर बने इस बांध की बेहद खूबसूरत बनावट और अरावली व शिवालिक पहाड़ों की हरियाली इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करती है देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने सन 1963 में 225 मीटर ऊंचे और 520 मीटर लंबे इस बांध को देश को समर्पित किया था

हीराकुंड ओडीशा (Orissa Hirakud)

भारत ((India)

दुनिया के सबसे लंबे बांधों में से एक हीराकुंड ओडीशा (Odisha) के संबलपुर में है महानदी पर बने इस बांध की लंबाई 26 किलोमीटर है,जो देश का सबसे लंबा और दुनिया के लंबे बांधों में से एक है 1956 में बने इस बांध से सिंचाई की जरूरतों को काफी बेहतर तरीके से पूरा किया जाता रहा है

नागार्जुन सागर बांध (Nagarjuna Sagar Dam)

भारत ((India)

आधुनिक तकनीक से बना नागार्जुन सागर बांध (Nagarjuna Sagar Dam) अपनी मजबूती के साथ-साथ अपनी भव्य बनावट और खूबसूरती के लिए भी प्रसिद्ध है आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के नलगोंडा जिले में कृष्णा नदी पर बना यह बांध आंध्र प्रदेश के लिए सिंचाई का अहम साधन है नागार्जुन सागर डैम की ऊंचाई 124 मीटर और लंबाई 1450 मीटर है

सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam)

भारत ((India)

गुजरात (Gujarat) की नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam) अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है इस बांध की ऊंचाई 163 और लंबाई 1210 मीटर है

ग्रैंड कोली बांध (Grand Coulee Dam)

वाशिंगटन (Washington)

दुनिया के सबसे आकर्षक बांधों में से एक ग्रैंड कोली (Grand coli) को आधुनिक विश्व का आठवां आश्चर्य माना जाता है वाशिंगटन (Washington) में कोलम्बिया नदी पर बने दुनिया के सबसे बड़े कॉन्क्रीट स्ट्रक्चर का यह डैम अपनी खूबसूरती से पर्यटकों का मन मोह लेता है दुनियाभर से आने वाले पर्यटक यहां बोटिंग, स्विमिंग, फिशिंग आदि करते हैं। 5223 फीट लंबा यह बांध 1942 में बनकर तैयार हुआ था

लुजोन डैम (Luzon dams)

स्विट्जरलैंड (Switzerland)

धरती के स्वर्ग माने जाने वाले स्विट्जरलैंड (Switzerland) में बना लुजोन डैम (Luzon dams) दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करता है दरअसल इस बांध के एक तरफ डी लूजोन ब्लेनियो वैली घाटी (D Lujon Valley Blenio Valley) है तो दूसरी तरफ क्लाइम्बिंग वॉल है यहां की खूबसूरती और पर्यटकों के केन्द्र बिन्दु होने का मुख्य कारण है यहां दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल क्लाइम्बिंग वॉल है यह वॉल 540 फीट ऊंची है

थ्री जॉर्ज्स डैम (Three Georges Dam)

चीन (China)

चीन के हुबेई प्रांत में यांग्तजी नदी पर बना थ्री जॉर्ज्स डैम (Three Georges Dam) विश्व का सबसे विशाल हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट है इस बांध व हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट की क्षमता 22000 मेगावाट की है

हूवर डैम (Hoover Dam)

अमेरिका (America)

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (America) के एरिजोना में कोलोराडो नदी पर बना हूवर डैम (Hoover Dam) काफी खूबसूरत व आकर्षक चन्द्रमा के आकार का बना हुआ है 1936 में तैयार हुए इस बांध को शुरुआत में बौल्डर बांध के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम अमेरिकी राष्ट्रपति हरबर्ट हूवर के नाम पर हूवर डैम कर दिया गया इस बांध की लंबाई 1224 फीट और ऊंचाई 726 फीट है


world's longest dam, world's largest dam list, world's largest dam in the world, world's largest dam by volume, india's largest dam, What's the Biggest Dam in the World, The Largest Dam in The World, World's Largest Dams, List of tallest dams in the world, List of largest dams in the world

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें