भगवान का दूसरा रूप होती है माँ या यूँ कहें कि माँ का दर्जा भगवान से भी ऊपर होता है पूरी दुनियां में एक वही हाेेती है जो हमारी खुशी को देखकर ख्ाुश और हमारे दुख को देखकर दुखी होती है हमारी माँ हमारा हर काम निर्स्वाथ भावना से करती है आपनी माँ के लिए एक दिन क्या माँ के लिए तो पूरी जिन्दगींं भी कम हैै आइये जानते हैै मदर्स डे के बारे में ओर अधिक जानकारी -
Interesting information about Mother's Day in Hindi - मदर्स डे के बारे में रोचक जानकारी
"माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है बिना लालच उन्हें प्यार करती है भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ जो हर दुख में हमारा साथ देती है"
हमारे देश के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम ने भी अपनी माँ कहा था कि
"जब मैं पैदा हुआ, इस दुनिया में आया, वो एकमात्र ऐसा दिन था मेरे जीवन का जब मैं रो रहा था और मेरी मॉं के चेहरे पर एक सन्तोषजनक मुस्कान थी"कैथोलिक कैलेंडर में लेतारे संडे, लेंट में चौथे रविवार को वर्जिन मेरी और 'मदर चर्च' को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता हैं। परंपरानुसार इस दिन प्रतीकात्मक उपहार देने तथा मां का हर काम परिवार के सदस्य द्वारा किए जाने का उल्लेख मिलता है
- ऐसा माना जााता हैै कि प्राचीन काल में ग्रीक और रोमन के द्वारा पहली बार इसे मनाने की शुरुआत हुई थी
- सबसे पहले ‘ममता रविवार’ के रुप में यूके में भी इस उत्सव को देखा गया था
- मदर डे विश्व के लगभग 46 देशों में अलग-अलग तारीखों से मनाया जाता है
- ये उत्सव हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को पड़ता होता है
- यूरोप और ब्रिटेन में 'मदर्स डे' को एक खास संडे को मनाया जाता है जिसे कि 'मदरिंग सन्डे' कहते हैं
Mother's Day that is celebrated in different countries - अलग-अलग देशों में ऐसे मनाया जाता है मदर्स डे
अमेरिका (America)
अमेरिका (America) में सर्वप्रथम मदर डे प्रोक्लॉमेशन जुलिया वॉर्ड होवे द्वारा मनाया गया था जुलिया वॉर्ड होवे द्वारा 1870 में रचित "मदर डे प्रोक्लामेशन" में अमेरिकन सिविल वॉर (युद्घ) में हुई मारकाट संबंधी शांतिवादी प्रतिक्रिया लिखी गई थी
ब्रिटेन (Britain)
ब्रिटेन (Britain) में मां के प्रति सम्मान दर्शाने की कई परंपराएं प्रचलित हैं उसी के अंतर्गत एक खास रविवार को मातृत्व और माताओं को सम्मानित किया जाता था जिसे मदरिंग संडे कहा जाता था
चीन (China)
चीन में मदर डे का उत्सव बहुत ही लोकप्रिय है इस दिन यहॉ उपहार के रूप में गलनार के फूल दिये जाते है चीन में यह उत्सव 1997 से उन गरीब माताओं की मदद के लिए मानाया जाता है जाेे ग्रामीण क्षेत्रोंं में निवास करती हैैंं
जापान (Japan)
जापान में मातृ दिवस शोवा अवधि के दौरान महारानी कोजुन (सम्राट अकिहितो की मां) के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता था आज कल इसे अपनी मां के लिए ही लोग मनाते हैं बच्चे गुलनार और गुलाब के फूल उपहार के रूप में मां को अवश्य देते हैं
फ्रांस (France)
यह फ्रांस के लियोन शहर में उन सैनिकों की माताओं के सम्मान में मनाया गया जिनके पुत्र प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हो गए थे 1929 में फ्रांस सरकार ने इसे मान्यता प्रदान की
इटली (Italy)
इटली (Italy) में पहली बार 12 मई 1957 को मदर्स डे मनाया गया था
इजरायल (Israel)
इजरायल (Israel) में मदर डे को 21 मार्च केे दिन मनाते हैं
ग्रीस (Greece)
मां को सम्मान या उसकी पूजा का रिवाज पुराने ग्रीस से शुरू हुआथा कहा जाता है कि स्य्बेले ग्रीक देवताओं की मां थीं उनके सम्मान में ये दिन मनाया जाता था वहां ये दिन त्योहार की तरह मनाने की प्रथा थी
रोम (Rome)
रोम (Rome) में भी वसंत के आस-पास इदेस ऑफ मार्च 15 मार्च से 18 मार्च तक मनाया जाता था जो वहां हर मां के लिए खास होता है
थाईलैंड (Thailand)
थाईलैंड (Thailand) में मातृत्व दिवस थाइलैंड की रानी के जन्मदिन पर मनाया जाता है
Mothers Day 2016, Mother's Day in India, mother's day messages, mother's day in hindi, Mother's Day Facts in Hindi, Facts on Mothers on Mother's Day, interesting facts about moms,"माँग लूँ यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले
फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले"
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें