अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:06:00 PM A+ A- Print Email
अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश हैइये बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में हिन्द महासागर में स्थित है आइये जानते है अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह के बारे में अधिक जानकारी -

अंडमान निकोबार द्वीप समूह एक नजर में

Information of Andaman and Nicobar Islands in Hindi - अंडमान निकोबार द्वीप समूह एक नजर में 

  1. अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह की स्‍थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी
  2. यहॉ की राजधानी पोर्ट ब्‍लेयर है
  3. इस राज्‍य में जिलों की संख्‍या 3 है
  4. यहॉ की राजकीय भाषा हिन्‍दी और अंग्रेजी है
  5. इस राज्‍य में भारत की सबसे खतरनाक जेेल सेलुलर जेल थी
  6. पहले यह द्वीप समूह काला पानी के नाम से चर्चित था
  7. यहॉ का प्रशासन लेफ्‍िटनेंट गर्वनर के हाथों में होता है इस गर्वनर की न्‍युक्ति भारत का राष्‍ट्रपति करता है
  8. इस राज्‍य का क्षेत्रफल 8349 वर्ग किलोमीटर है
  9. इस राज्‍य की प्रमुख नदियां अलेक्‍जेंड्रा, डगमार, गालाथिया हैं
  10. इस राज्‍य का प्रमुुख उघोग मछली पालन, पर्यटन है
  11. यहॉ के सबसे बडे शहर पोर्ट ब्‍लेयर, बम्‍बूफ्‍लैट, गाराचेरामा हैं
  12. इस राज्‍य का राजकीय पक्षी अंडमान वुड पिजन है
  13. इस राज्‍य का राजकीय पेड अंडमान पडौक है
  14. इस राज्‍य का राजकीय पशु डुगोंग है
  15. इस राज्‍य में लगभग 51694.35 हेक्‍टेयर भूमि पर खेती की जाती है
  16. इस राज्‍य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 7171 वर्ग किलोमीटर भाग वनों से ढका हुआ है
  17. यह इंडोनेशिया के आचेह के उत्तर में 150 किमी पर स्थित है तथा अंडमान सागर इसे थाईलैंड और म्यांमार से अलग करता है
General Information Andaman & Nicobar Islands, Geography and History of Andaman and Nicobar Islands, information about andaman and nicobar islands in hindi, facts about andaman and nicobar islands,



Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें