mohit gaur 11:21:00 AM
जल के वे स्थित भाग जो चारोंं तरफ से स्‍थलखण्‍डों से धिरे होते है तथा स्‍थल भाग में स्थित होते है झील (Lakes) कहते है आइये जानते हैंं झीलों के बारे में और अधिक जानकारी -

झीलों के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी


Important information about Lakes in Hindi - झीलों के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

  1. संसार की सबसे ऊॅची झील तिब्‍बत की टिसो सिकरु (Tiso Sikaru) है जो कि तिब्‍बत के पठार पर 18284 फीट की ऊॅचाई पर स्थित है
  2. मृृत सागर संसार की सबसे नीची झील है जो कि सागर तल से 393 मीटर की नीची है
  3. क्षेत्रफल की दृष्‍टि से सबसे बडी झील यूूरेशिया का कैस्पियन सागर (Caspian Sea) है
  4. साइबेरिया (Siberia) की बैकाल झील (Baikal Lake) सबसे बडी मीठे पानी की झील है
  5. मृत सागर संसार की सबसे अधिक खारे पानी वाली झील है
  6. कैस्पियन सागर संसार की सबसे बडी खारेे पानी की झील है फिनलैण्‍ड में अगुली के आकार की अनेक झील पायी जाती हैंं इसे झीलों का देश भी कहते है
  7. पेेरू व बोलिविया की सीमा स्थित टिटिकाका झील विश्‍व की सबसे ऊॅची नौौकागम्‍य झील है
  8. भारत की सबसे ऊॅची झील देवताल है जा गढवाल हिमालय पर 17745 फीट की ऊॅचाई पर स्थित है
  9. ओनकाल (युगांडा) एवं हवाई स्‍वान (मिस्‍त्र) मानव-निर्मित झीलें हैं
  10. अरल सागर कजाकिस्‍तान व उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) की सीमा बनाता है
  11. विक्‍टोरिया झील (Lake Victoria) जाेे पूर्वी अफ्रीका की भू-भ्रंश घाटी पर स्थित है यु्गांडा तंजानिया एवं केेन्‍या की सीमा बनाती है
interesting facts about lakes, facts about lakes, Fun Lake Facts for Kids, 11 Surprising Facts About Lakes, 11 Great Lakes Facts That Will Blow Your Mind,

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें