Knowledge quiz in hindi series 31 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 31 अभिमन्यु भारद्वाज 11:12:00 AM बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए - 1. भारत का प्रथम महान साम्राज्य था गुप्त साम्राज्य मगध साम्राज्य कुषाण साम्राज्य मौर्य साम्राज्य 2. भारत सरकार ने देश के 14 बैँकों का राष्ट्रीयकरण कब किया था अप्रैल, 1965 में जुलाई, 1968 में जुलाई, 1969 में मार्च, 1970 में 3. बांदीपुर टाइगर रिजर्ब किस राज्य में स्थित है आंध्रप्रदेश कर्नाटक महाराष्ट्र गुजरात 4. गौतम बुद्ध अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है बिहार सिक्किम राजस्थान सीमांध्र प्रदेश 5.सौरमंडल में किस ग्रह का आकार पृथ्वी के लगभग समान है वृहस्पति शुक्र बुध शनि 6. अजन्ता की गुफाएँ निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं रामायण महाभारत जातक कथाएँ पंचतंत्र कहानियाँ 7. पी.वी. सिंधु का सम्बन्ध किस खेल से है शतरंज बैडमिंटन टेनिस फुटबाल 8. मेराथन दौड़ में तय की जाने वाली दूरी होती है 26 मील 26 मील 105 गज 26 मील 385 गज 26 मील 405 गज 9. ‘e-banking’ में अक्षर ‘e’ क्या दर्शाता है essential economic electronic exclusive 10. भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है 19 अक्टूबर 8 नवंबर 19 नवंबर 8 अक्टूबर आपने कुल अंक प्राप्त किये= उत्तरमाला से अपने उत्तरों का मिलान कीजिये Online General Knowledge Quiz In Hindi, Quiz In Hindi, general knowledge quiz in hindi with answers, general knowledge quiz in hindi language, general-knowledge-Quiz , Quiz-in-Hindi
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें