अभिमन्‍यु भारद्वाज 11:14:00 AM A+ A- Print Email
पुडुचेरी ( Puducherry) भारत का एक केन्द्र शासित राज्‍य है इसके पूर्व में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और शेष तीन तरफ तमिलनाडु (Tamil Nadu) है आइये जानते है पुडुचेरी राज्‍य के बारे में अधिक जानकारी -

पुडुचेरी एक नजर में

Brief Information of Puducherry in Hindi - पुडुचेरी एक नजर में

  1. पुडुचेरी की स्‍थापना 7 जनवरी 1963 हुई थी
  2. पुडुचेरी का वैैदिक नाम वेदपुरी था
  3. इसकी राजधानी पुडुचेरी है
  4. इस राज्‍य पर फ्रांसीसियों 138 वर्ष तक राज्‍य किया था
  5. इस राज्‍य में जिलों की संख्‍या 4 है
  6. यहॉ की राजकीय भाषा अंंग्रेजी और फ्रेंच है
  7. इस राज्‍य का क्षेत्रफल 480 वर्ग किलोमीटर है
  8. इस राज्‍य के सबसे बडे शहर पुडुचेरी,यमन,माहे हैं
  9. इस राज्‍य की प्रमुख फसलें धान, दालें, नारियल, सुपारी, मसालें, मॅूगफली, मिर्च हैंं
  10. यहॉ की प्रमुख नदियां माहेे, गौतमी, कोरिंगा हैं
  11. राज्‍य की लगभग 24.73 प्रतिशत जनता ख्‍ोती पर र्निभर है
old name of puducherry, pondicherry tourism,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें