मिश्रण के सवाल निकालने की सबसे आसान ट्रिक - simple trick to solve the question of mixture in Hindi
एक दूूध व्रिकेता 7.50 रूपये लीटर दूध खरीदता है तथा उसमें कुछ पानी मिलाकर 9 रूपये प्रति लीटर की दर से बेच देता हैै इस प्रकार वह 50% लाभ कमाता है मिश्रण में दूध की प्रतिशता क्या है
हल -
Example - 2
7.20 रूपये प्रति किलोग्राम के चावल को 9.40 रूपये प्रतिकिलोग्राम केे चावल के साथ किस अनुपात में मिलाया जाए कि मिश्रण का मूल्य 8.50 प्रति किलोग्राम हो जाए
हल -
Example - 3
एक दूध विक्रेता किसी दूध के बर्तन से 11 किलो दूध निकालकर उसमें उतना ही पानी मिला देता है यह क्रिया वह दो बार और करता है यदि आरम्भ में 110 किलो ग्रामदूध रहा हो तो अब बर्तन में शेेष दूध की मात्र क्या है
हल -
Example - 4
एक शराब ब्रिक्रेेता किसी शराब के बर्तन से 40 लीटर शराब निकालकर उसमें उतना ही पानी मिला देता हैै दूसरी बार 80 लीटर मिश्रण निकालकर उसमें उतना ही पानी मिला देता है तथा तीसरी बार 160 लीटर मिश्रण निकालकर उसमें उतना ही पानी मिला देता है यदि आरम्भ में 800 लीटर शराब रहा हो ताेे अब बर्तन में शेष शराब की मात्र क्या है
हल -
Example - 5
35 लीटर दूध और पानी के मिश्रण का अनुपात 4 : 1 है अब मिश्रण्ा में कितना और पानी मिलाया जाए कि इसका अनुपात 2 : 1 हो जाए
हल -Example - 6
300 ग्राम चीनी तथा पानी के मिश्रण में 40% चीनी है इसमें कितनी चीनी और मिलाया जाए कि मिश्रण में चीनी 50% हो जाए
हल - Tips and Tricks: Mixtures, mixture short tricks, Mixture and Alligation Shortcut Formula, mixture and alligation tricks in hindi
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें